सीतापुर: गन्ने के खेत में अचानक लगी आग, 20 बीघा फसल जलकर हुई राख
सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गन्ने के खेत में लगी आग से 20 बीघे से ज्यादा गन्ना जल गया। इससे किसानो का लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव नरनी गांव के बाहर खेतो में अचानक आग लगने से विजय दीक्षित का 5 बीघा गन्ना जल गया। वहीं …
सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गन्ने के खेत में लगी आग से 20 बीघे से ज्यादा गन्ना जल गया। इससे किसानो का लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव नरनी गांव के बाहर खेतो में अचानक आग लगने से विजय दीक्षित का 5 बीघा गन्ना जल गया।
वहीं इसी गांव के ही देवेंद्र दीक्षित का साढे तीन बीघा, इंद्रपाल का चार बीघा व बृजेश का चार बीघा गन्ना जल गया। हवा तेज होने के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया। गन्ने के खेत जलने के बाद आग जंगल तक पहुंच गई। बड़ी मशक्कत से आग पर काबू होने से आसपास के खेत जलने से बच सके। ग्रामीणों की मानें तो सूचना देने के काफी देर बाद दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। इससे पहले ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया पा लिया गया। आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: बरेली: योगी के फिर सीएम बनने पर बांटीं मिठाइयां, मंत्री बनने पर अरुण कुमार के समर्थकों में खुशी
