आगरा: गोदाम की जगह हुआ मस्जिद का निर्माण, स्थानीय निवासियों ने की एसएसपी से शिकायत, आंदोलन की दी चेतावनी
आगरा। 9 फुट की गली में मस्जिद बनाने का जिले के स्थानीय लोगों ने विरोध किया। किसी तरह की कोई सुनवाई न होने पर एसएसपी से गुहार लगाई है। थाना एत्माउद्दौला अंतर्गत टेढ़ी बगिया भाटिया पेट्रोल पंप के पास 9 फुट की गली में एक मस्जिद का निर्माण हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है …
आगरा। 9 फुट की गली में मस्जिद बनाने का जिले के स्थानीय लोगों ने विरोध किया। किसी तरह की कोई सुनवाई न होने पर एसएसपी से गुहार लगाई है। थाना एत्माउद्दौला अंतर्गत टेढ़ी बगिया भाटिया पेट्रोल पंप के पास 9 फुट की गली में एक मस्जिद का निर्माण हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है की चुनाव के दौरान यहां गोदाम बनाये जाने की बात कहकर काम शुरू हुआ था और फिर अचानक लाउडस्पीकर लगाकर अजान दी जाने लगी।
नमाज पढ़ने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। लाउडस्पीकर की आवाज से सभी क्षेत्रवासियों को दिक्कत हो रही है। मामले की थाना एत्माउद्दौला से शिकायत की गई पर उन्होंने मामला निपटा दिया और कोई कार्रवाई नहीं की।
एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिंदूवादी संगठनों ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
पढ़ें- अब 45 मिनट में प्रयागराज से लखनऊ पहुंचेंगे यात्री, इंडिगो ने आज से शुरू की डायरेक्ट फ्लाइट
