सीएम योगी ने किया बड़ा बदलाव, नए मंत्रियों को मिले निजी सचिव, पहली बार हुई महिलाओं की तैनाती

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बड़ा बदलाव किया है। अब मंत्रियों के साथ नए निजी सचिव तैनात कर दिए गए हैं। पुराने मंत्रियों के साथ तैनात सभी निजी सचिव हटा दिए गए हैं। खास बात यह कि पहली बार मंत्रियों के स्टाफ में बीस प्रतिशत महिलाएं तैनात की गईं हैं। निजी सचिव, अपर निजी सचिव, …

लखनऊ। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बड़ा बदलाव किया है। अब मंत्रियों के साथ नए निजी सचिव तैनात कर दिए गए हैं। पुराने मंत्रियों के साथ तैनात सभी निजी सचिव हटा दिए गए हैं।

खास बात यह कि पहली बार मंत्रियों के स्टाफ में बीस प्रतिशत महिलाएं तैनात की गईं हैं। निजी सचिव, अपर निजी सचिव, समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी और अनुसेवकों का चयन रैंडम आधार पर किया गया है।

पहली बार बड़ी संख्या में महिलाओं को मंत्रियों के स्टाफ में तैनाती दी गई है। अब तक महिलाओं को मंत्रियों के स्टाफ में जगह नहीं दिए जाने की परंपरा रही है।

रैंडम एक सूची चुने जाने पर कोड के हिसाब से संबंधित कार्मिकों को मंत्री स्टाफ में तैनाती से संबंधित पत्र शनिवार को रात दस बजे तक तैयार किया गया। रविवार को सुबह संबंधित कर्मचारियों को फोन कर सचिवालय बुलाया गया और पत्र दिया गया।

मंत्रियों के स्टाफ की जो सूची तैयार की गई है उसमें किसी भी पुराने स्टाफ को नहीं रखा गया है। पिछले पांच साल के अंदर यदि कोई भी कार्मिक किसी मंत्री के स्टाफ में तैनात रहा है तो उन्हें सूची में ही शामिल नहीं किया गया। मंत्रियों के लिए करीब 120 अनुसेवक भी तैनात किए गए हैं।

पढ़ें- मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से लखनऊ ले जा रहे काफिले का वज्र वाहन हुआ खराब

 

 

संबंधित समाचार