भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा ध्येय: जिला प्रमुख

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। सामाजिक समरसता मंच अवध प्रांत शाखा बहराइच तथा जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान के तत्वावधान में फाल्गुन उत्सव के तहत सुर श्रृंगार काव्य संध्या का आयोजन नगर के थोक कपड़ा कमेटी अतिथि भवन में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस के जिला प्रचारक राहुल तथा विशिष्ट अतिथि नगर प्रचारक प्रवीण, …

बहराइच। सामाजिक समरसता मंच अवध प्रांत शाखा बहराइच तथा जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान के तत्वावधान में फाल्गुन उत्सव के तहत सुर श्रृंगार काव्य संध्या का आयोजन नगर के थोक कपड़ा कमेटी अतिथि भवन में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस के जिला प्रचारक राहुल तथा विशिष्ट अतिथि नगर प्रचारक प्रवीण, जनपद कार्यवाह भूपेंद्र,नगर कार्यवाह रमेश,सह नगर संघचालक कमल शेखर, जनपद सामाजिक समरसता प्रमुख अनिल रहे।

शुभारम्भ पंकज कुमार की नृत्य आधारित गणेश वंदना से हुआ। उपरांत रिधिमा सिन्हा और दिव्यांशु श्रीवास्तव ने मानव जीवन में संगीत के महत्व को इंगित करते हुए काव्य पाठ किया। इसी क्रम में जसबीर सिंह, वर्तिका सिंह, शिवम कुमार, आराध्य गुप्ता, मुनिराज, अंकित वाल्मीकि, राकेश कुमार,और साथियों ने बनारसी होरी गीत खेले मसाने में होरी दिगम्बर खेले मसाने में होरी की प्रस्तुति दी।

श्रद्धा पांडेय और शिवांगी गुप्ता ने निर्देशित जलते दिए गीत पर नटराज म्यूज़िक इंस्टीट्यूट की कथक नृत्य छात्राओं दैव्या, पुष्टि, गौरी, गरिमा ने मनोरंजक नृत्य प्रस्तुत किया। वसंत ऋतु की पंचमी तिथि के आनन्द को प्रकट करते हुए स्वेक्षा जैन समीक्षा जैन ने बंगाली गीत पर बंगाल की पारंपरिक शैली में मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद संदीप मेहरोत्रा ने होली के हुड़दंग पर हास्य रस के मुक्तक सुनाए,और सांस्कृतिक कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में आदित्य त्रिपाठी ने मनभावन बांसुरी वादन किया और शिवम् कुमार ने एक रूमानियत भरी ग़ज़ल से सबका मनोरंजन किया।

अंत में मुख्य अतिथि ने कहा कि भारतीय राष्ट्रवादी सांस्कृतिक,,साहित्यिक विरासत, परंपराओं,मान्यताओं, के संरक्षण, संवर्धन के लिए सामूहिक रूप में प्रतिबद्धता के साथ प्रयास करना होगा। और जो भी संस्थाएं और व्यक्ति ऐसे आयोजनों में लगे हुए हैं उनके लिए समाज को आगे आकर तन,, मन,, धन,, से निरंतर सर्व प्रकार का सहयोग प्रदान करना होगा।

कार्यक्रम में किसान महाविद्यालय सचिव प्रबंध समिति डॉ एस पी सिंह भाजपा महिला मोर्चा की ज़िला महामंत्री डॉ ज्योति सिंह, ज़िला मंत्री डॉ डिंपल जैन, हेमा निगम, कोषाध्य्ष मंदीप सिंह वालिया, भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ तौसीफ़ अहमद, क्षेत्रीय मंत्री अनीता जायसवाल, बृजेश पांडेय, पूर्व प्राचार्य डॉ मोहिनी गोयल समेत अन्य मौजूद रहे। संस्थान के अध्यक्ष जसवीर सिंह ने सभी शुभ चिंतकों ने अपनी सर्वोत्तम भूमिका निभाई। जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने निदेशक मुकेश दुबे के प्रति आभार जताया।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, एक गंभीर

संबंधित समाचार