मुरादाबाद : मनोकामना मंदिर से हजारों श्रद्धालुओं की आस्था, बरगद के पेड़ पर डोरी बांधने की है परंपरा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। रेलवे हरथला कॉलोनी स्थित मनोकामना श्री हनुमान मंदिर हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां दर्शन के साथ बरगद वृक्ष पर डोरी बांधने की भी परंपरा चली आ रही है। मान्यता है कि इस वृक्ष पर डोरी बांधने और नियमित 41 दिन ज्योत जलाने से मनोकामना पूरी हो जाती है। मंदिर में …

मुरादाबाद,अमृत विचार। रेलवे हरथला कॉलोनी स्थित मनोकामना श्री हनुमान मंदिर हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां दर्शन के साथ बरगद वृक्ष पर डोरी बांधने की भी परंपरा चली आ रही है। मान्यता है कि इस वृक्ष पर डोरी बांधने और नियमित 41 दिन ज्योत जलाने से मनोकामना पूरी हो जाती है। मंदिर में दक्षिण मुखी हनुमान जी के अलावा दुर्गा, ब्रह्मम देवता, शनिदेव, दल पिंडी और तेल पिंडी, काली माता, राम दरबार, विष्णु, बृहस्पति, भैरों बाबा, तुलसी माता, सरस्वती, संतोषी माता और साई की प्रतिमाएं स्थापित हैं।

मंदिर का धार्मिक महत्व
मंदिर के बाहरी हिस्से में महलों की तरह नक्काशी 2004 की गई है। इस मंदिर के तीन दरवाजे पूरब, पश्चिम व दक्षिण दिशा की ओर हैं। मंदिर में हनुमानजी की प्राचीन मूर्ति है। 100 साल पहले यहां पर पांच प्रकार की मिट्टी निकली थी, जिस पर दक्षिण मुखी हनुमानजी की स्थापना की गई थी। यहां 100 साल पुराना बरगद व पीपल का पेड़ है। इन पेड़ों के नीचे मठ था, जिसमें लोग पूजा-अर्चना करने आते थे। इसका जीर्णोद्धार 1994 में हुआ। मंदिर में प्राकृतिक रूप से उगे बरगद का पेड़ वास्तु शास्त्र के अनुसार दायीं तरफ व पीपल का पेड़ बायीं तरफ है।

नवरात्र में होती है विशेष पूजा
पुजारी हरिदत्त शास्त्री ने बताया कि नवरात्र में मां दुर्गेशवरी की विशेष अर्चना की जाती है। नौ दिनों तक अखंड ज्योत जलेगी। सुबह हवन-यज्ञ और शाम को महिला भजन मंडली द्वारा कीर्तन होगा। इसके अलावा माता का विशेष शृंगार और सुबह शाम आरती के बार विभिन्न प्रकार का प्रसाद वितरित किया जाएगा। नवमी को कन्या पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: वॉलंटियर्स के दम पर टिकी थैलेसीमिया के 60 मरीजों की जिंदगी

संबंधित समाचार