हल्द्वानी: भगवान झूलेलाल की जयंती पर जमकर झूमे भक्त
हल्द्वानी, अमृत विचार। सिंधि समाज हल्द्वानी की ओर से शनिवार को बरेली रोड स्थित झूलेलाल मंदिर में भगवान झूलेलाल की जयंती मनाई गई। इस दौरान भक्तों ने सहनाई व ढोल बाजों की धुन पर जमकर नृत्य किया। समिति के मीडिया प्रभारी अमित आश्वानी ने बताया कि सुबह 11 बजे अध्यक्ष देवानंद सिंधि के नेतृत्व में …
हल्द्वानी, अमृत विचार। सिंधि समाज हल्द्वानी की ओर से शनिवार को बरेली रोड स्थित झूलेलाल मंदिर में भगवान झूलेलाल की जयंती मनाई गई। इस दौरान भक्तों ने सहनाई व ढोल बाजों की धुन पर जमकर नृत्य किया।
समिति के मीडिया प्रभारी अमित आश्वानी ने बताया कि सुबह 11 बजे अध्यक्ष देवानंद सिंधि के नेतृत्व में सभी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद महिलाओं ने भजन-कीर्तन गाए। इसके बाद सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। व्रतियों के लिए फल का प्रावधान किया गया था। आगरा से आए रमेश एंड पार्टी ने सहनाई बजाकर लोगों का मन मोह लिया।
इसके बाद मेडिकल और आईआईटी के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। शाम पांच बजे आरती की गई। फिर समिति ने बरेली रोड नागपाल टावर से गांधी स्कूल होते हुए रामपुर छठ पूजा तक शोभा यात्रा निकाली। जहां ज्योति विसर्जन कर लोगों में प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर कन्हया लाल, अशोक मुलानी, चेतन, उमेश, निखिल, शंकरलाल, तुरुन तेजवानी आदि मौजूद रहे।
