बाराबंकी: सैलानी माता मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, आवरण में स्नान कर किए मां के दर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। मां आदिशक्ति जगदंबा के दूसरे नवरात्र में माता के ब्रह्मचारिणी और तपश्चारणी रूप को पूजा जाता है। जिसको लेकर क्षेत्र में मां दुर्गा के भक्तों का मंदिरों में लगातार ताता लगा हुआ है। बड़ी संख्या में भक्तजन जनपद के सभी क्षेत्रों में स्थित मां दुर्गा के मंदिर में अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु पूजा …

बाराबंकी। मां आदिशक्ति जगदंबा के दूसरे नवरात्र में माता के ब्रह्मचारिणी और तपश्चारणी रूप को पूजा जाता है। जिसको लेकर क्षेत्र में मां दुर्गा के भक्तों का मंदिरों में लगातार ताता लगा हुआ है। बड़ी संख्या में भक्तजन जनपद के सभी क्षेत्रों में स्थित मां दुर्गा के मंदिर में अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु पूजा अर्चना कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा जिले के सतरिख क्षेत्र में डल्लू खेड़ा गांव स्थित माता सैलानी देवी मंदिर का है। जहां आज सुबह की भोर से ही भारी मात्रा में श्रद्धालु जन माता के दर्शन व पूजन हेतु मंदिर पहुंच रहे हैं।

मंदिर पहुंचे भक्तों का मानना है कि जो भी श्रद्धालु यहां श्रद्धा और आस्था के साथ माता का पूजन-अर्चन करता है। उसकी मन्नते माता बहुत जल्द पूर्ण करती हैं। नवरात्रि के पावन अवसर पर दूरदराज क्षेत्रों से हजारों की संख्या में भक्त यहां आकर हवन पूजन आज कर माता को चुनर भेद चढ़ाते हैं। चैत्र मास में माता के इस मंदिर की छटा अलौकिक है। लोग अपनी आस्था के अनुसार माता सैलानी देवी की पूजा अर्चना में लगे हुए हैं।

साथ ही मंदिर परिसर में मौजूद अभरण में रंग बिरंगी मछलियां मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं का आकर्षण का केंद्र रही। लोगों की मान्यता है कि जो श्रद्धालु मंदिर के इस अभरण क्षेत्र में स्नान कर माता का पूजन अर्चन करते हैं। देवी मां उनकी हर एक मन्नते जल्द से जल्द पूर्ण करती हैं।

पढ़ें-बहराइच: बिना किसी भय के MLC चुनाव में मतदान करें सदस्य, सपा की बैठक में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री

संबंधित समाचार