आगरा: अज्ञात कारणों से जंगल में लगी आग, पुलिस और वन कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आगरा। थाना बसई जगनेर क्षेत्र में मंगलवार सुबह कठूमरी-नयागांव के जंगल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी पहुंच गए। ग्रामीणों के सहयोग से मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी संख्या में पेड़-पौधे और जीव जंतु जल चुके थे। …

आगरा। थाना बसई जगनेर क्षेत्र में मंगलवार सुबह कठूमरी-नयागांव के जंगल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी पहुंच गए। ग्रामीणों के सहयोग से मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी संख्या में पेड़-पौधे और जीव जंतु जल चुके थे।

आग लगने की सूचना राहगीर ने राष्ट्रीय बजरंग दल के संदीप सिकरवार को दी। जिस पर वह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए। थाना पुलिस को जंगल में आग लगने की सूचना देकर ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने में जुट गए।

जंगल में आग लगने की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को भी मिल गई, जिससे वे भी मौके पर आ गए। उन्होंने देखा कि आग की लपटें उठ रही थीं और ग्रामीण बुझाने में जुटे हुए थे।

सभी ने हिम्मत से काम लेते हुए मिलजुल कर पास के तालाब से पानी लाकर और आग पर मिट्टी डालकर काबू करने में जुट गए। लेकिन तब तक आग लगने से जीव जंतु और पेड़ पौधे जल गए। सुबह का समय था, जिससे सभी ने साहस का परिचय देते हुए आग को और बढ़ने नहीं दिया। समय रहते उसे बुझा दिया गया। आग बुझने पर सभी ने राहत की सांस ली।

पढ़ें- Korea Open : पहला गेम हारने के बाद लक्ष्‍य सेन ने की जबरदस्‍त वापसी, दूसरे दौर में पहुंचे

 

संबंधित समाचार