बहराइच: छात्रवृत्ति में अनियमितताओं के विरोध में विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्रवृत्ति में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर जिला समाज कल्याण अधिकारी को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर मंत्री रिया सिंह ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन देकर समाधान करने की मांग की है। नगर मंत्री रिया सिंह ने कहा जिन छात्रों की छात्रवृत्ति …

बहराइच।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्रवृत्ति में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर जिला समाज कल्याण अधिकारी को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर मंत्री रिया सिंह ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन देकर समाधान करने की मांग की है। नगर मंत्री रिया सिंह ने कहा जिन छात्रों की छात्रवृत्ति आधी आई है, उनकी पूरी छात्रवृत्ति मिलनी चाहिए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रज्वल मिश्रा ने कहा जनपद के सभी छात्रवृत्ति से वंचित छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति मिली चाहिए, जिससे उनकी आगे की पढ़ाई सुनिश्चित हो सके और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। जिला संगठन मंत्री अंकुल राठौर ने कहा की छात्रवृत्ति से संबंधित ऑनलाइन आवेदन होने वाली समस्याओं का समाधान होना चाहिए।जिससे छात्रों को ज्यादा समस्या ना उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर एक हफ्ते में कोई कार्यवाही नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन के लोग एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी होंगे। इस मौके पर जिला सहसंयोजक आशीष सिंह, अनूप शुक्ला, विपिन अवस्थी, मुस्कान सिंह, सादिया खातून, मंतशा बेगम, सायरा, आदर्श सिंह, ऋषभ, शिवा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-हरदोई: पुलिस हिरासत से शातिर फरार, लापरवाही में दो कांस्टेबल निलंबित

संबंधित समाचार