एमएलसी चुनाव : रामपुर में 95.59 प्रतिशत हुआ मतदान,1768 में से 1690 मतदाताओं ने किया अपने मत का प्रयोग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। विधान परिषद चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को सुबह आठ बजे सुस्त गति से शुरू हुआ लेकिन, सूरज की तपिश बढ़ने के साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ता गया। सुबह आठ बजे से दस बजे तक मतदान प्रतिशत महज 12.44 प्रतिशत रहा। लेकिन, जैसे ही सूरज की तपिश बढ़नी शुरू हुई मतदान …

रामपुर, अमृत विचार। विधान परिषद चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को सुबह आठ बजे सुस्त गति से शुरू हुआ लेकिन, सूरज की तपिश बढ़ने के साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ता गया। सुबह आठ बजे से दस बजे तक मतदान प्रतिशत महज 12.44 प्रतिशत रहा। लेकिन, जैसे ही सूरज की तपिश बढ़नी शुरू हुई मतदान प्रतिशत भी बढ़ता गया। दोपहर 12 बजे तक मतदान 49.15 प्रतिशत तक पहुंच गया। अपराह्न दो बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 82.18 प्रतिशत तक पहुंच गया। जबकि, शाम चार बजे तक मतदान बंपर 95.59 प्रतिशत हुआ।

एमएलसी चुनाव के लिए जनपद में 1768 मतदाता हैं जिसके सापेक्ष 1690 वोट पड़े। मुकाबला सपा और भाजपा प्रत्याशी के बीच माना जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज और अन्य अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया। रामपुर और बरेली के 4885 मतदाताओं ने एमएलसी प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद कर दी है।

रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ। जिले भर में 916 पुरुष और 852 महिला मतदाता हैं। बरेली और रामपुर के 4885 मतदाता एमएलसी प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद कर दी है। इनमें 3113 बरेली के और 1768 मतदाता रामपुर के हैं। प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष मेयर, नगर निकायों के पार्षद, नगर पालिका, नगर पंचायतों के सदस्य विधायकों ने मतदान किया।

रामपुर में मतदान के लिए सात मतदेय स्थल बनाए गए हैं। एमएलसी के चुनावी दंगल में भाजपा के उम्मीदवार कुंवर महाराज सिंह, सपा के उम्मीदवार मशकूर अहमद मुन्ना के बीच मुकाबला माना जा रहा है। इसके लिए शनिवार को मतदान हुआ और 12 अप्रैल को बरेली के संजय कम्युनिटी हॉल में मतगणना होगी। एमएलसी चुनाव में हार जीत में रामपुर के मतदाता अह्म भूमिका निभाएंगे।

ये भी पढ़ें : UP MLC Election 2022: विधान परिषद का मतदान हुआ संपन्न, जानें वोटिंग में कौन आगे?

संबंधित समाचार