बरेली: अफसर बोले बदमाशों ने चलाई गोली, दरोगा बोला मुठभेड़ हुई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के लालपुर में सिपाही को बदमाशों ने गोली मार दी थी। इस मामले में पुलिस अधिकारियों व दरोगा के अलग-अलग बयान सामने आए हैं। अधिकारियों का कहना है कि टोकने पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई थी और फिर उसके बाद वह फरार हो गए थे। बदमाशों …

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के लालपुर में सिपाही को बदमाशों ने गोली मार दी थी। इस मामले में पुलिस अधिकारियों व दरोगा के अलग-अलग बयान सामने आए हैं। अधिकारियों का कहना है कि टोकने पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई थी और फिर उसके बाद वह फरार हो गए थे। बदमाशों की गोली से एक सिपाही घायल भी हो गया था।

वहीं सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराने वाले दरोगा ने बताया है कि सिपाही मुठभेड़ में घायल हुआ है। हालांकि पुलिस को देर शाम तक हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं लग सकी थी। इज्जतनगर थाने में तैनात सिपाही गुरुवार की रात इज्जतनगर के पास लालपुर में पिकेट पर तैनात थे। सुबह 4 बजे के लगभग दो बाइक पर वहां पांच लोग आ रहे थे।

पुलिस ने संदिग्ध दिखने पर रोका तो आरोपियों पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी थी। इससे वहां तैनात सिपाही श्याम सुंदर गोली लगने से घायल हो गया था। हमले के बाद एक बाइक फिसल गई। इसके बाद आरोपी उस बाइक को मौके पर छोड़कर भाग गए थे। पूरे घटना क्रम को लेकर पुलिस अफसरों ने बताया था कि सिपाहियों के टोकने पर ही बदमाशों ने बिना कुछ कहे उनपर गोलियां चला दी थी।

वहीं सिपाही श्याम सुंदर को जिस दरोगा ने जिला अस्पातल में भर्ती कराया। उसने अस्पताल के मेमो में लिखवाया कि सिपाही मुठभेड़ में घायल हुआ है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। जल्द ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस की टीमें आस-पास के संदिग्ध लोगों पर भी नजर बनाए हुए हैं।

सर्विलांस की ली जा रही मदद

पुलिस पर हमला करने वाले बदमाशों को तलाश करने के लिए पुलिस सर्विलांस की मदद ले रही है। इसके तहत पुलिस घटना स्थल के आस-पास का बीटीएस भी उठा रही है।

ये भी पढ़ें-

बरेली-रामपुर एमएलसी चुनाव 2022: शांतिपूर्ण हुआ मतदान, 97.38 फीसदी मतदाताओं ने किया वोट

संबंधित समाचार