लखनऊ: पुलिसकर्मी बनकर महिलाओं से जेवर उड़ाने वाला टप्पेबाज गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। फर्जी पुलिसकर्मी बनकर राह चलती महिलाओं से सोने-चांदी के जेवर उतरवाने वाले टप्पेबाज को गुडम्बा पुलिस ने रविवार देर रात शिवानी विहार कॉलोनी के समीप से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार टप्पेबाज अली मिर्जा महाराष्ट्र के शांतिनगर भिवंडी का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक अली मिर्जा कुख्यात ईरानी गैग का सदस्य है। गुडम्बा कोतवाली प्रभारी …

लखनऊ। फर्जी पुलिसकर्मी बनकर राह चलती महिलाओं से सोने-चांदी के जेवर उतरवाने वाले टप्पेबाज को गुडम्बा पुलिस ने रविवार देर रात शिवानी विहार कॉलोनी के समीप से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार टप्पेबाज अली मिर्जा महाराष्ट्र के शांतिनगर भिवंडी का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक अली मिर्जा कुख्यात ईरानी गैग का सदस्य है।

गुडम्बा कोतवाली प्रभारी सतीश चंद्र साहू ने बताया कि गुप्त सूचना पर अली की गिरफ्तारी के लिए शिवानी विहार कॉलोनी के नजदीक रविवार देर रात चेकिंग लगाई गई थी। पल्सर से आ रहे अली को जब रुकने का इशारा किया गया तो वह अबरार नगर की ओर तेजी से भागने लगा। पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। पता चला कि बाइक चोरी की थी। सतीश चंद्र ने बताया कि अली के खिलाफ टप्पेबाजी के कुल नौ मामले दर्ज हैं। जिनमें से चार सिर्फ गुडम्बा कोतवाली में दर्ज हैं।

वर्दी पहन कर चेकिंग के नाम पर रोकता था महिलाओं को

गुडम्बा कोतवाली प्रभारी सतीश चंद्र साहू ने बताया कि अली वर्दी पहनकर चोरी की पल्सर बाइक से निकलता था और बाजारों के आसपास बाइक खड़ीकर महिलाओं को चेकिंग नाम पर रोकता था। फिर महिलाओं को लूट, हत्या और छिनतई जैसी घटनाओं का भय बताकर जेवर उतरवा कर कागज में रखने को कहता था। मौका देखते ही जेवर लेकर फरार हो जाता था। अली के खिलाफ पिछले कुछ ही दिनों में टप्पेबाजी के चार मामले दर्ज हुए हैं।

यह भी पढ़ें:-सपा विधायक नाहिद हसन पर शामली जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, राइस मिल की कुर्क

संबंधित समाचार