संदिग्ध परिस्थितियों में सीडीआरआई अधिकारी वर्षा सिंह की मौत, कार में शव को छोड़कर पति फरार
लखनऊ। जानकीपुरम विस्तार क्षेत्र स्थित दि सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीडीआरआई) में कार्यरत अधिकारी वर्षा सिंह की सोमवार को संदिग्ध्य परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने सीडीआरआई आवासीय परिसर में कार के अंदर वर्षा सिंह का शव बरामद किया है। कार में शव छोड़कर पति हुआ फरार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्षा …
लखनऊ। जानकीपुरम विस्तार क्षेत्र स्थित दि सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीडीआरआई) में कार्यरत अधिकारी वर्षा सिंह की सोमवार को संदिग्ध्य परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने सीडीआरआई आवासीय परिसर में कार के अंदर वर्षा सिंह का शव बरामद किया है।
कार में शव छोड़कर पति हुआ फरार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्षा सिंह का पति विश्वेंद्र कुमार एलआईसी में एजेंट है। वहीं वर्षा की ढ़ाई साल की एक बेटी भी है। सोसाइटी के लोगों ने बताया है कि वर्षा की सोमवार शाम तबीयत कुछ खराब हुई थी। जिसके बाद विश्वेंद्र उसे कार से लेकर अस्पताल गया था।
वहां से लौटने के बाद कार को वहीं छोड़कर विश्वेंद्र कहीं चला गया। लोगों ने देखा तो कार में वर्षा का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को जब्त किया और फिलहाल मर्चरी में रखवाया है। वर्षा के परिजनों ने संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। विश्वेंद्र का फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है।
शव पर नहीं चोट का कोई निशान
जानकीपुरम कोतवाली प्रभारी कुलदीप सिंह गौड़ ने बताया कि वर्षा के शव पर फिलहाल चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। शव को मर्चरी में रखवाया जा रहा है। परिजनों ने संपर्क के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल पड़ोसियों के अनुसार पति-पत्नी के बीच विवाद की कोई जानकारी नहीं मिली है।
रात में सूचना मिली कि सीडीआरआई परिसर में एक कार में महिला का शव पड़ा हुआ है। शव की पहचान सीडीआरआई कर्मी वर्षा सिंह के रूप में हुई है। आसपास में पूछताछ में पता चला है कि वर्षा का पति विश्वेंद्र उसे कार में लेकर अस्पताल गया था। वापस लौटने के बाद वह कार को सीडीआरआई परिसर में लगाकर फरार हो गया है। शव को मर्चरी में रखवाया गया है। मामले की जांच चल रही है…सैय्यद अली अब्बास, एसीपी, अलीगंज।
यह भी पढ़ें:-लखीमपुर खीरी: लाइनमैन की खुदकुशी मामले में जेई निलंबित, मृतक की पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज
