डीआरआई वाराणसी टीम को मिली बड़ी सफलता, गांजा तस्करी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
वाराणसी। डीआरआई वाराणसी इकाई टीम ने गांजा तस्करी करने वाले मुख्य सरगना अजय सिंह उर्फ पप्पू को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। अजय सिंह उर्फ पप्पू पूर्वांचल सहित दूसरे राज्यों में गांजा सप्लाई करने वाले गिरोह का सरगना है। डीआरआई टीम ने 2021 में कुल 56 कुंतल गांजा की बड़ी खेप …
वाराणसी। डीआरआई वाराणसी इकाई टीम ने गांजा तस्करी करने वाले मुख्य सरगना अजय सिंह उर्फ पप्पू को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। अजय सिंह उर्फ पप्पू पूर्वांचल सहित दूसरे राज्यों में गांजा सप्लाई करने वाले गिरोह का सरगना है।
डीआरआई टीम ने 2021 में कुल 56 कुंतल गांजा की बड़ी खेप पकड़ी थी। पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में मुख्य सरगना अजय सिंह उर्फ पप्पू का नाम सामने आया था।
गांजा तस्करी में मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए डीआरआई टीम लगी हुई थी। वाराणसी डीआरआई टीम को अजय सिंह उर्फ पप्पू की लोकेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर में मिली तो डीआरआई टीम ने दबिश दे कर गिरफ्तार कर लिया और आरोपी को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया।
एक साल जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आ कर फिर से तस्करी में लिप्त हो गया। अजय सिंह पप्पू का नाम कई बार गांजा तस्करी में आता रहा लेकिन अपने रसूख के चलते बचता रहता था।
पढ़ें- लखनऊ में धार्मिक उन्माद फैलाने वाला इंस्टाग्राम यूजर हुआ अरेस्ट, करता था आपत्तिजनक पोस्ट
