रामपुर: गेहूं के खेत में आग लगने से 20 बीघा फसल जलकर राख

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर/स्वार, अमृत विचार। पड़ोसी किसान द्वारा खेत मे गेहूं की नरई जलाने से गेहूं के खेत में आग लग गई।किसानों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया।लेकिन आग उग्र हो गई। तब तक सभासद समेत तीन किसान भाईयों की गेहूं की 20 बीघा फसल जलकर राख हो गई।किसान ने पड़ोसी किसान को नामजद कर …

रामपुर/स्वार, अमृत विचार। पड़ोसी किसान द्वारा खेत मे गेहूं की नरई जलाने से गेहूं के खेत में आग लग गई।किसानों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया।लेकिन आग उग्र हो गई। तब तक सभासद समेत तीन किसान भाईयों की गेहूं की 20 बीघा फसल जलकर राख हो गई।किसान ने पड़ोसी किसान को नामजद कर पुलिस को तहरीर दी है।

नगर के मोहल्ला खास स्वार निवासी किसान पालिका सभासद हबीब अहमद, जमील अहमद व जलीस अहमद का गांव जालफनंगला के जंगल में खेत है।गुरुवार की दोपहर गांव निवासी छोटे पुत्र नूर अहमद अपने खेत मे गेहूं की नरई जला रहा था कि देखते ही देखते पड़ोस के खेत में खड़ी गेहूं की फसल ने आग पकड़ ली किसान ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया।लेकिन आग बेकाबू हो गई। जिससे किसान घबरा गया।

सूचना पर भारी संख्या में किसान व ग्रामीण खेतो पर आग बुझाने के लिए पहुंच गए। किसान अपनी फसल को बचाने के लिए प्रयास करने लगे। लेकिन गेहूं में लगी आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। किसान व ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया।

बाद में बामुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तीन किसान भाईयों की 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।पीड़ित किसानों ने उक्त किसान को नामजद कर पुलिस को तहरीर दी है। सूचना पर तहसीलदार अवनीश कुमार ने राजस्व कर्मियों को भेज जांच कर अवगत कराने के निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें:-अयोध्या: किशोरी का फंदे से लटकता मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

संबंधित समाचार