अयोध्या: हनुमान जयंती पर हनुमानगढ़ी में जमकर थिरके सुखविंदर सिंह, भक्ति भाव से नाचने लगे भक्त
अयोध्या। हनुमान जयंती पर शनिवार को प्रख्यात गायक सुखविंदर सिंह हनुमानगढ़ी में जमकर झूमे। भक्तों के बीच पहुंचे सुखविंदर ने उपस्थित लोगों के साथ बड़ी स्क्रीन पर चल रहे हनुमान चालीसा का लुत्फ उठाते हुए लोगों को भक्ति भाव में नाचने पर मजबूर कर दिया। मौका था टाइम ऑडियो की प्रस्तुति ‘श्री हनुमान चालीसा’ की …
अयोध्या। हनुमान जयंती पर शनिवार को प्रख्यात गायक सुखविंदर सिंह हनुमानगढ़ी में जमकर झूमे। भक्तों के बीच पहुंचे सुखविंदर ने उपस्थित लोगों के साथ बड़ी स्क्रीन पर चल रहे हनुमान चालीसा का लुत्फ उठाते हुए लोगों को भक्ति भाव में नाचने पर मजबूर कर दिया।
मौका था टाइम ऑडियो की प्रस्तुति ‘श्री हनुमान चालीसा’ की प्रस्तुति का। सुखविंदर और टाइम ऑडियो की टीम हनुमानगढ़ी पहुंची। टाइम ऑडियो के प्रवीण भाई शाह, सगुन बाघ, कौस मीडिया की श्रीदेवी शेट्टी, राज वी एफ एक्स के चिराग भुवा, शंभु जे सिंह, स्थानीय गायक अभिनेता विवेक पांडेय, बबलू पंडित और उदय भगत भी मौजूद थे।
इस मौके पर टाइम ऑडियो की टीम ने हनुमान चालीसा की प्रति हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास महाराज को भेंट की। बता दें कि हनुमान चालीसा के लोकार्पण के पूर्व श्री राम जन्मभूमि जाकर रामलला के चरणों मे हनुमान चालीसा भेंट की गई थी। 1982 में स्थापित टाइम ग्रुप कुरुक्षेत्र, खिलाड़ियों का खिलाड़ी व खिलाड़ी 420 जैसी काफी फिल्मों का एक बड़ी लाइब्रेरी है। 2022 में टाइम ग्रुप 3 वेबसीरीज के साथ 10 फीचर फिल्मों का निर्माण कर रहा है।
यह भी पढ़ें-अयोध्या: रामलला के दर्शन के लिए अब हनुमानगढ़ी के पिछले द्वार से जाएंगे श्रद्धालु, जानें वजह
