ट्रिपल मर्डर से दहला गोरखपुर: रायगंज में पति-पत्नी व बेटी की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के खोराबार थानाक्षेत्र के रायगंज में बड़े भाई की बेटी के मटकोडवा में जा रहे परिवार पर रात लगभग साढ़े नौ बजे धारदार हथियार से हमला कर गामा निषाद 42, उनकी 38 वर्षीय पत्नी संजू देवी व 20 वर्षीय बेटी प्रीति की गला काटकर हत्या कर दी …

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के खोराबार थानाक्षेत्र के रायगंज में बड़े भाई की बेटी के मटकोडवा में जा रहे परिवार पर रात लगभग साढ़े नौ बजे धारदार हथियार से हमला कर गामा निषाद 42, उनकी 38 वर्षीय पत्नी संजू देवी व 20 वर्षीय बेटी प्रीति की गला काटकर हत्या कर दी गई। बता दें कि खोराबार के रायगंज निवासी गामा के भाई रामा निषाद के घर पर बेटी की शादी थी। आज मटकोडवा कार्यक्रम था।

गामा अपनी पत्नी व बेटी के साथ कार्यक्रम में शामिल होने पैदल ही जा रहे थे। रास्ते मे घात लगाकर धारदार हथियार से घर से 800 मीटर दूर प्रहार कर गला काट दिया गया। जबकि एक बेटा अच्छेलाल बच गया क्योकि वह दूसरे रास्ते से कार्यक्रम में जा रहा था। एक अन्य बेटा बाहर रहता है। गामा गांव के बाहर बंगला चौराहे पर मकान बनवाकर रहते थे।

सूचना पाकर पहुंचे एसएसपी डॉ. विपिन ताडा,एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई,सीओ कैन्ट श्यामदेव बिंद मौके पर मौजूद हैं।डेडबॉडी थाने लायी गयी है। हत्या के कारणों व आरोपियों का पुलिस पता लगा रही है। गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है तथा क्राइम ब्रांच व फोरेंसिक भी मौके पर है। घटना के वक्त गामा की छोटी बेटी खेलने गयी थी, जिससे वह बच गयी है।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: ट्रिपल मर्डर से दहल उठा शहर, ताबड़तोड़ हत्याओं से दहशत में आमजन

संबंधित समाचार