बलिया: पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपियों पर लगा NSA
बलिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के दौरान बलिया में पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। 12वीं के अंग्रेजी के प्रश्न पत्र के लीक मामले में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया है। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के …
बलिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के दौरान बलिया में पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। 12वीं के अंग्रेजी के प्रश्न पत्र के लीक मामले में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया है।
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के पूर्व निदेशक विनय कुमार पांडे को मंगलवार को निलंबित कर दिया है।
पेपर लीक मामले के विवेचक रसड़ा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने महराजी देवी स्मारक इंटर कालेज भीमपुरा के प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह व नकल माफिया राजू प्रजापति निवासी मऊ और रविंद्र नाथ सिंह निवासी अवराई खुर्द पर रासुका के तहत कार्रवाई की है।
इसमें डीआइओएस समेत 47 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। जिसमें से तीन पत्रकारों को कोर्ट ने जमानत दे दी है। वहीं पुलिस ने तीनों पर से गंभीर धाराओं को हटा लिया है। बुधवार को जिला प्रभारी जज/ एडीजे- द्वितीय की अदालत ने जेल में बंद निलंबित डीआईओएस बृजेश कुमार मिश्रा की जमानत को स्वीकार कर लिया है।
पढ़ें- पेपर लीक मामले में बलिया के तीनों पत्रकारों को मिली जमानत, 27 अप्रैल को सुनवाई
