मुरादाबाद पुलिस की अनूठी पहल, हाईटेक बैरक में विश्राम करेंगे सिपाही
मुरादाबाद,अमृत विचार। चमचमाते थानों के बाद अब सिपाहियों की बैरक को नया कलेवर दिया जा रहा है। ठाकुरद्वारा थाना परिसर में 10 सिपाहियों की एक ऐसी बैरक तैयार हो रही है, जो घर जैसा सुकून देगी। अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से लैस बैरक जल्द सिपाहियों के सुपुर्द कर दी जाएगी। निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। …
मुरादाबाद,अमृत विचार। चमचमाते थानों के बाद अब सिपाहियों की बैरक को नया कलेवर दिया जा रहा है। ठाकुरद्वारा थाना परिसर में 10 सिपाहियों की एक ऐसी बैरक तैयार हो रही है, जो घर जैसा सुकून देगी। अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से लैस बैरक जल्द सिपाहियों के सुपुर्द कर दी जाएगी। निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
चार वर्ष पहले मुरादाबाद पुलिस तब अचानक सुर्खियों में आई थी, जब तत्कालीन एसएसपी जे. रविंद्र गौड़ की पहल पर जिले के सभी थानों का सौंदर्यीकरण किया गया। नए कलेवर में थानों ने पूरे प्रदेश में सुर्खियां बटोरीं, यहां तक की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां के थानों की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। विभिन्न जिलों के पुलिस कप्तान को तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने मुरादाबाद की तर्ज पर ही थानों को सुसज्जित करने का आदेश दिया।
मुख्यमंत्री के आदेश का असर धरातल तक हुआ। सूबे के कई थानों का कायाकल्प होने लगा है। मुरादाबाद पुलिस ने एक बार फिर अनूठी पहल की है। अब सिपाहियों की बैरक के सौंदर्यीकरण व उन्हें सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। जिले के ठाकुरद्वारा थाना परिसर में 10 सिपाहियों के लिए एक नई आदर्श बैरक बनाया जा रहा है। बैरक की फर्श पर टाइल्स लगाई गई है। 10 बेड डाला गया है। हर सिपाही के बेड के पास आलमारी रखी गई है। जबकि टायलेट व बाथरूम को नया व अत्याधुनिक बनाया गया है। बैरक का रंग-रोगन हो चुका है। कुछ ही दिनों में नई बैरक सिपाहियों को सौंप दी जाएगी।
गर्मी में बैरक में सोने से कतराते हैं सिपाही
ठाकुरद्वारा। 24 घंटे सेवा वाले सिपाही गर्मियों में अपनी ही बैरक में घुसने से कतराते हैं। बैरक में सोने के लिए सिपाहियों को अब तक लकड़ी की चौकी या लोहे की चारपाई ही मुहैया कराई जाती है। बदइंतजामी के कारण ही कई सिपाही तो किराए के कमरे में रहने को मजबूर हैं। बैरकों की बदहाली पर उच्चाधिकारियों का ध्यान वह लगातार आकृष्ट करते रहे हैं। सिपाहियों की इस वेदना को पुलिस के उच्चाधिकारियों ने भी समझा। तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने ठाकुरद्वारा में जर्जर हो चुके बैरक के जीर्णोद्धार का आदेश देते हुए एक लाख रुपये स्वीकृत किए। एसएसपी के आदेश बाद क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा अनूप कुमार ने सिपाहियों की बैरक को अत्याधुनिक बनाने का निर्णय लिया। क्षेत्राधिकारी व ठाकुरद्वारा थानेदार की रुचि ने बैरक के जीर्णोद्धार में आम लोगों को सहभागी बनाया। यहां तक कि स्वयं पुलिस कर्मी भी बैरक को नया कलेवर देने में जुट गए। फलस्वरूप ठाकुरद्वारा में सिपाहियों की बैरक प्रदेश पुलिस के लिए नजीर बन गई है।
सिपाहियों की अत्याधुनिक बैरक लगभग बनकर तैयार है। कुछ ही दिनों के भीतर बैरक का उद्घाटन करा दिया जाएगा। सिपाहियों की बैरक में बेड, आलमारी, पंखे, अत्याधुनिक बाथरूम व टायलेट का इंतजाम किया गया है।-अनूप कुमार, सीओ ठाकुरद्वारा
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : महिला ने भूसे में दबाए जेवर, पति ने बेच दिया भूसा
