उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में लापरवाही क्षम्य नहीं : जिला मजिस्ट्रेट

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में जिला मजिस्ट्रेट जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को अपने मातहत अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिला मजिस्ट्रेट सिंह ने सोमवार को यहां वर्चुअल माध्यम से न्यायालयों में लंबित राजस्व संबंधी मुकदमों …
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में जिला मजिस्ट्रेट जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को अपने मातहत अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिला मजिस्ट्रेट सिंह ने सोमवार को यहां वर्चुअल माध्यम से न्यायालयों में लंबित राजस्व संबंधी मुकदमों की गहन समीक्षा करते हुए समस्त विभाग प्रमुखों एवं अधिकारियों को निर्देश दिया कि उच्च न्यायालय में लंबित वादों में समय पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालयों के निर्देशों का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हाल के कुछ प्रकरणों में देखने को मिला है कि उच्च न्यायालय में काउंटर एफिडेविट फ़ाइल करने में देरी हुई है, जिससे न्यायिक प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब हुआ है।
उन्होंने कहा कि ‘रिट कोर्ट’ और ‘कंटेम्ट कोर्ट’ के निर्देशों का पालन हर हाल में समयबद्धता के साथ किया जाये। सिंह ने उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में देरी होने पर लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। उन्होंने समस्त अधिकारियों के चेतावनी दी कि न्यायालय से जुड़े मामलों को वे स्वयं देखें और अधीनस्थ कार्मिकों के भरोसे न रहें।
यह भी पढ़ें:-दुर्घटना पीड़ितों को मुआवजा देते समय शारीरिक चोटों के अलावा मानसिक आघात का भी ध्यान रखें- बंबई उच्च न्यायालय