मुरादाबाद : एसएसपी हेमंत कुटियाल की तरकीब ने उड़ाई थानेदारों की नींद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। पुलिस महकमे की नब्ज टटोलने की कप्तान की तरकीब ने थानेदारों की नींद उड़ा दी है। फिलहाल गेंद जनता के पाले में है। पीड़ित व फरियादी रही जनता पहली बार समीक्षक की भूमिका में है। पुलिस कर्मियों व थानों के कामकाज की समीक्षा हो रही है। मुरादाबाद पुलिस के ट्वीटर हैंडल पर जनता …

मुरादाबाद,अमृत विचार। पुलिस महकमे की नब्ज टटोलने की कप्तान की तरकीब ने थानेदारों की नींद उड़ा दी है। फिलहाल गेंद जनता के पाले में है। पीड़ित व फरियादी रही जनता पहली बार समीक्षक की भूमिका में है। पुलिस कर्मियों व थानों के कामकाज की समीक्षा हो रही है। मुरादाबाद पुलिस के ट्वीटर हैंडल पर जनता अपने मंतव्य साझा कर रही है। सार्वजनिक पटल पर पहली बार खाकी के कामकाज की समीक्षा अब रोचक दौर में है। मंगलवार को सुझाव देने का आखिरी दिन है। बुधवार से बेसब्री के साथ सुझाव व मंतव्य पर आधारित परिणाम का इंतजार होगा। इससे थानेदारों के दिल की धड़कनें बढ़ी हुई हैं।

मुरादाबाद में तैनाती के बाद से ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल पुलिस महकमे की नब्ज टटोलने में जुटे हैं। वह जानने की कोशिश में जुटे हैं कि पुलिस की लगातार सक्रियता के बाद भी एसएसपी कार्यालय पर जनता की भीड़ क्यों उमड़ रही? क्या थाने अथवा पुलिस चौकी पर पीड़ितों की सुनवाई नहीं हो रही? यदि पुलिस तटस्थ होकर अपने दायित्व का निर्वाह कर रही है, तो वह पीड़ितों को संतुष्ट क्यों नहीं कर पा रही? आम लोगों व पीड़ितों के साथ पुलिस के बर्ताव की असल तह तक पहुंचने की कोशिश में एसएसपी ने छह मई को एक तरकीब निकाली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानों की कार्य दक्षता सुदृढ़ करने की कोशिश में पांच दिनों के भीतर जनता से फीडबैक मांगा। मुरादाबाद पुलिस के ट्वीटर हैंडिल पर जनमत सर्वेक्षण में कुल चार श्रेणी निर्धारित की गई।

थानों की कार्यप्रणाली को अति उत्तम, उत्तम, साधारण अथवा खराब बताने की अपील जनता से की गई। एसएसपी के अप्रत्याशित कदम ने थानेदारों की नींद उड़ा दी। तब एसएसपी को बताना पड़ा कि जनसर्वेक्षण का उद्देश्य थानेदारों का तबादला नहीं, बल्कि पुलिस के कामकाज को ठीक करना है। एसएसपी की दलील फिलहाल थानेदारों के गले नहीं उतर रही। कुछ थानेदारों की नजर मुरादाबाद पुलिस के ट्वीटर हैंडिल पर टिकी है, तो कुछ परिणाम से पहले ही पैकअप करने लगे हैं। पुलिस महकमे पर ऊहापोह व अनहोनी के बादल मंडरा रहे हैं।

मोबाइल पर दें अपराध की जानकारी
मुरादाबाद ।अपराध अथवा गैरकानूनी कृत्यों में लिप्त लोगों की पोल आप खोलना चाहते हैं और उन्हें सजा भी दिलाना चाहते हैं तो आगे बढ़ें। गंभीर व महत्वपूर्ण सूचनाएं पुलिस से साझा करें। अपराधियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होगी। सूचना देने वाले की पहचान भी गुप्त रहेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने पुलिस का मोबाइल नंबर जारी करते हुए जनता से सहयोग की अपील की है। आपराधिक गतिविधियों के लिहाज से मुरादाबाद प्रदेश के संवेदनशील जिलों में शामिल है। आतंकी गतिविधियों से लेकर जघन्य आपराधिक घटनाएं यहां होती रही हैं। बात चाहें नशे के कारोबार की हो या फिर प्रतिबंधित ई-कचरे के व्यापार की। पशु तस्करी हो या फिर सट्टा कारोबार। ऐसी घटनाएं अमूमन मुरादाबाद में आम होती रही हैं। मुरादाबाद में अपराध व अपराधियों की गतिविधियों के मद्देनजर ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस पर प्रभावी अंकुश लगाने की योजना बनाई है।

गुप्त रखी जाएगी जानकारी
सोमवार को एसएसपी ने पुलिस का मोबाइल फोन नंबर 8266074647 जारी किया। उन्होंने जनता से अपील करते कहा कि किसी भी प्रकार के अवैध या गैरकानूनी कार्यों (जैसे- मादक पदार्थ में लिप्त व्यक्ति, नशा करने वाले बच्चे, अवैध असलहों की खरीद फरोख्त या प्रदर्शन करने वालों की सूचना उक्त मोबाइल नंबर पर दें) । सूचना देने वाले अथवा अपराध करने वालों से संबंधित जानकारी गुप्त रखी जाएगी। इस मोबाइल नंबर पर कॉल, मैसेज या व्हाट्सएप के माध्यम से सूचनाएं साझा की जा सकेंगी। सूचना के आधार पर प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी करेंगे। प्रत्येक शिकायत पर टीम गठित कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल नंबर का दुरुपयोग करने व झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश भी एसएसपी ने दिया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कुख्यात फहीम एटीएम के मददगारों की कसेगी नकेल, गैंगस्टर की होगी कार्रवाई

संबंधित समाचार