बरेली: मालगाड़ी में लटककर जा रहा युवक भिटौरा में कूदकर भागा
अमृत विचार, बरेली। जंक्शन पर रविवार को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक युवक शाहजहांपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी में लटककर सफर कर रहा है, जिसके बाद जंक्शन का स्टाफ अलर्ट हो गया। आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी युवक को ट्रेन से उतारने के लिए सतर्क हो गए मगर जंक्शन पर मालगाड़ी …
अमृत विचार, बरेली। जंक्शन पर रविवार को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक युवक शाहजहांपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी में लटककर सफर कर रहा है, जिसके बाद जंक्शन का स्टाफ अलर्ट हो गया। आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी युवक को ट्रेन से उतारने के लिए सतर्क हो गए मगर जंक्शन पर मालगाड़ी को रनथ्रू गुजार दिया गया, जिसकी वजह से उसे उतारा नहीं जा सका। सूचना है कि भिटौरा के पास युवक ट्रेन से कूदकर भाग गया।
दोपहर करीब 2 बजे जंक्शन पर कंट्रोल रूम से अधिकारियों को सूचना मिली थी कि शाहजहांपुर की ओर से आ रही एक मालगाड़ी में लटककर युवक सफर कर रहा है। इसके बाद स्टेशन मास्टर की तरफ से आरपीएफ और जीआरपी को मेमो भेजा गया। आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी सतर्क हो गए, लेकिन फिर सूचना मिली कि बरेली कैंट स्टेशन पर युवक को नहीं देखा गया। इसके बाद जंक्शन पर भी मालगाड़ी को रनथ्रू गुजारने का निर्णय लिया गया मगर कंट्रोल रूम से मालगाड़ी पर नजर रखने को कहा गया।
मालगाड़ी लाइन नंबर तीन से रनथ्रू निकल ही रही थी कि जंक्शन के अधिकारियों ने देखा कि कोयला लदी मालगाड़ी के दो वैगन के बीच कपलिंग पर युवक खड़े होकर सफर कर रहा है। युवक ब्रेकवान से 13वें वैगन को पकड़े खड़ा था मगर तब तक ट्रेन आगे निकल चुकी थी। पूरे मामले से स्टेशन के अधिकारियों ने कंट्रोल रूम को अवगत करा दिया। ट्रेन को सीबीगंज स्टेशन पर भी नहीं रोका गया। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी भिटौरा स्टेशन पर रुकी तो युवक कूदकर भाग निकला।
ये भी पढ़ें- बरेली: खाद्यान नहीं मिलने से परेशान हो रहे कार्डधारक
