Bhool Bhulaiyaa 2 Collection: दर्शकों पर चला कार्तिक-कियारा का जादू, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने किया धमाका, जानें पहले दिन कितने की हुई कमाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 2’  सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज से पहले फैंस के मन में यह शंका थी कि अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन उनके लेवल का मजा नहीं दे पाएंगे, तो हम आपको बता दें कि यह बात बिल्कुल गलत साबित हो गई है। फिल्म में कार्तिक …

मुंबई। कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 2’  सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज से पहले फैंस के मन में यह शंका थी कि अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन उनके लेवल का मजा नहीं दे पाएंगे, तो हम आपको बता दें कि यह बात बिल्कुल गलत साबित हो गई है। फिल्म में कार्तिक ने कमाल की एक्टिंग की है।

इस फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू लीड रोल में नजर आए हैं। फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही अच्छा बिजनेस किया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके भूल भूलैया 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है। भूल भूलैया 2 ने पहले दिन 14.11 करोड़ का बिजनेस किया है। ये फिल्म कार्तिक आर्यन की अब तक पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

पढ़ें- Kanika Kapoor Wedding : एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, सामने आया रॉयल ब्राइडल लुक, देखें Inside Photos

संबंधित समाचार