लखीमपुर-खीरी: आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत
लखीमपुर/भीरा-खीरी,अमृतविचार। क्षेत्र में शनिवार की रात तेज आंधी पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। भीरा कोतवाली के ग्राम बोझबा निवासी लगभग 42 वर्षीय छोटेलाल मौर्य तथा उनका लगभग 16 वर्षीय पुत्र प्रियांशु सहित अपनी मां मीना देवी 40 वर्षीय के साथ रात लगभग 10 बजे आई तेज आंधी …
लखीमपुर/भीरा-खीरी,अमृतविचार। क्षेत्र में शनिवार की रात तेज आंधी पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। भीरा कोतवाली के ग्राम बोझबा निवासी लगभग 42 वर्षीय छोटेलाल मौर्य तथा उनका लगभग 16 वर्षीय पुत्र प्रियांशु सहित अपनी मां मीना देवी 40 वर्षीय के साथ रात लगभग 10 बजे आई तेज आंधी पानी के कारण अपने घर के बाहर आंगन में पड़े छप्पर के नीचे बैठे थे।
इसी बीच तेज आंधी के कारण घर में रखा कपड़ों से भरा बैग उड़कर बाहर गिरने के कारण उसे उठाने जैसे ही छोटे लाल की पत्नी बाहर भागी उसी समय तेज कड़कती बिजली छप्पर पर गिरने से उसके नीचे बैठे पिता पुत्र झुलस गए आसपास के लोगों ने दोनों को आनन-फानन में कस्बे के निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर रात में ही पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है।
इस दर्दनाक हादसे के कारण घर में कोहराम मचा है सभी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के नाम एक बीघा कृषि भूमि है जिससे वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का जहां भरण पोषण करता था वही उसका लगभग 20 वर्षीय बड़ा पुत्र अंकित दिल्ली में मजदूरी कर परिवार की सहायता कर रहा है घटना के बाद वह भी अपने घर आ गया है वही मृतक की एक पुत्री सरिता है जिसका विवाह पिछले वर्ष हो गया था। परिवार का अब भरण पोषण बड़े पुत्र पर आ गया है
मृतक द्वारा अभी दो दिन पूर्व दीवार खड़ी कर सीमेंट की टीनसेड घर पर डाली थी जिसके कारण आई तेज आंधी पानी के कारण सीमेंट की टीन के उखड़ने के डर के कारण ही परिवार के यह तीनों सदस्य घर के आंगन में बने छप्पर के नीचे आ गए थे।
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: गांव के बाहर मिला खून से लथपथ युवक का शव, हत्या की आशंका
