बरेली: बेंच प्रेस प्रतियोगिता में जिले के पावरलिफ्टरों ने दिखाया दम
अमृत विचार, बरेली। मिनी बाईपास स्थित बी स्ट्रांग जिम में जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से जनपद स्तरीय बेंच प्रेस पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अथिति प्रभात कुमार व राहुल सिंह गोसाई रहे। प्रतियोगिता में करीब 30 से अधिक पावर लिफ्टर ने प्रतिभाग किया। इस दौरान बालिका वर्ग में 52 किलो …
अमृत विचार, बरेली। मिनी बाईपास स्थित बी स्ट्रांग जिम में जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से जनपद स्तरीय बेंच प्रेस पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अथिति प्रभात कुमार व राहुल सिंह गोसाई रहे। प्रतियोगिता में करीब 30 से अधिक पावर लिफ्टर ने प्रतिभाग किया। इस दौरान बालिका वर्ग में 52 किलो वेट केटेगरी में सौम्या शुक्ला ने 25 किलो, 63 किलो में रश्मि ने 52.5 किलो, 76 किलो में रिद्धि ने 27.5 किलो और 84 किलो में रमा ने 45 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें- बरेली: गोलियों की आवाज से दहला इलाका, दो पक्षों में जमकर फायरिंग, दो घायल
