साध्वी प्राची का विवादित बयान, कहा- देश में अनेक हिंदू धार्मिक स्थल मुगलों के कब्जे में
मुरादाबाद,अमृत विचार। हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने कहा कि देश में अनेकों ऐसे हिंदू धार्मिक स्थल हैं, जिन पर मुगलों ने कब्जा किया। अगर, उनकी जांच होगी तो उनमें मंदिर होने के पुख्ता प्रमाण मिल जाएंगे। ज्ञानवापी की जांच में जितने भी प्रमाण मिले हैं, वह मंदिर होने के प्रमाण हैं। बिना किसी विवाद के …
मुरादाबाद,अमृत विचार। हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने कहा कि देश में अनेकों ऐसे हिंदू धार्मिक स्थल हैं, जिन पर मुगलों ने कब्जा किया। अगर, उनकी जांच होगी तो उनमें मंदिर होने के पुख्ता प्रमाण मिल जाएंगे। ज्ञानवापी की जांच में जितने भी प्रमाण मिले हैं, वह मंदिर होने के प्रमाण हैं। बिना किसी विवाद के ज्ञानवापी को छोड़कर हिंदू पक्ष को दे देना चाहिए। वाराणसी में ज्ञानवापी हमारी थी और रहेगी।
भाजपा नेता साध्वी प्राची के हरिद्वार से टनकपुर जाते कुछ समय के लिए मुरादाबाद के सर्किट हाउस में रुकीं। उन्होंने कहा कि वाराणसी में ज्ञानवापी मंदिर हमारा था और रहेगा। कुछ लोग मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। ज्ञानवापी में फव्वारा नहीं, शिवलिंग है। कोर्ट से इसमें न्याय मिलेगा। साध्वी प्राची यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने ओवैसी द्वारा ज्ञानवापी मामले में बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह सर्वधर्म के सम्मान की बात करते हैं। जब मुस्लिम पक्ष को मालूम था कि वजू के स्थान पर शिवलिंग है तो उस स्थान पर गंदा पानी आखिर क्यों डाला जाता है।
कहा कि यह सनातन धर्म की अवधारणा है कि हम कण-कण में भगवान के प्रति विश्वास करते हैं। ज्ञानवापी बाबा काशी विश्वनाथ का ही है और हमेशा रहेगा और यहां पर विशाल मंदिर बनेगा। साध्वी ने कहा कि ज्ञानवापी की जांच में जितने भी प्रमाण मिले हैं, वह मंदिर होने के प्रमाण हैं। बिना किसी विवाद के ज्ञानवापी को छोड़कर हिंदू पक्ष को दे देना चाहिए। जिस तरह राम मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है, उसी तरह कोर्ट से न्याय मिलने के बाद काशी में भी
मंदिर बनेगा। फिलहाल मामला कोर्ट में है और पूरी उम्मीद है कि जीत सच्चाई की होगी। उसके बाद वहां एक भव्य मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ‘सुन पथिक तू रुक ना जाना, मुश्किलों में झुक ना जाना…’, कवियों ने रचनाओं से लूटी वाहवाही
