बरेली: डीएम के निरीक्षण के बाद कार्य योजना बनाने में जुटा सिंचाई विभाग
अमृत विचार, बरेली। प्री मानसून की आहट पर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। डीएम के निरीक्षण के बाद बुधवार को सिंचाई बाढ़ खंड के अधिकारी कार्यालय में बैठकर बाढ़ नियंत्रण के कार्यों का प्रस्ताव तैयार करने में लगे रहे। बाढ़ नियंत्रण के अधिशासी अभियंता राजेंद्र सिंह ने बताया कि डीएम ने जो निर्देश दिए …
अमृत विचार, बरेली। प्री मानसून की आहट पर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। डीएम के निरीक्षण के बाद बुधवार को सिंचाई बाढ़ खंड के अधिकारी कार्यालय में बैठकर बाढ़ नियंत्रण के कार्यों का प्रस्ताव तैयार करने में लगे रहे। बाढ़ नियंत्रण के अधिशासी अभियंता राजेंद्र सिंह ने बताया कि डीएम ने जो निर्देश दिए हैं। उसके आधार पर कार्य योजना तैयार की जा रही है।
कार्य योजना बनाकर उन्हें भेज दी जाएगी। अनुमोदन मिलने के बाद उसे लखनऊ भेजा जाएगा। यहां से स्वीकृत होने के बाद कार्य शुरू हो जाएंगे। रामगंगा नदी पर बना बांध टूटने के कारण पिछले साल सबसे ज्यादा नुकसान गैनी, सूदनपुर, हैवतपुर, गुजरआई, धनेती,किशनपुर, रफियाबाद, गोकुलपुर में हुआ था। इसके अलावा इन गांवों के आसपास के क्षेत्र भी जलमग्न हो गए थे। इस बार ऐसा न हो, इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: बहेड़ी के सेवा अस्पताल में हंगामा, एमओआईसी से अभद्रता
