बरेली: अस्पताल में बम रखने की सूचना से मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली के इज्जत नगर स्थित आरोग्य अस्पताल में बम रखने की सूचना पर हंगामा मच गया।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल को खंगाला, लेकिन वह किसी तरह का कोई विस्फोटक नहीं मिला। चेकिंग के दौरान अस्पताल मैं मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही चेकिंग की …

बरेली, अमृत विचार। बरेली के इज्जत नगर स्थित आरोग्य अस्पताल में बम रखने की सूचना पर हंगामा मच गया।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल को खंगाला, लेकिन वह किसी तरह का कोई विस्फोटक नहीं मिला। चेकिंग के दौरान अस्पताल मैं मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही चेकिंग की गई लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला।

बम रखने की सूचना के बाद आरोग्य अस्पताल पहुंची बम निरोधक दस्ता की टीम अस्पताल के इमरजेंसी और जनरल वार्ड की तलाशी की गई लेकिन कोई ऐसी साम्रगी नहीं मिली

बम निरोधक दस्ता की टीम अस्पताल के इमरजेंसी और जनरल वार्ड की तलाशी करते हुए

इंस्पेक्टर इज्जतनगर संजय धीर ने बताया अस्पताल में बम रखने की सूचना थी। व्हाट्सअप पर आरोग्य अस्पताल के स्टाफ को धमकी भरा मेसेज आया। उसमे लिखा था कि आपके अस्पताल में बम है। दोपहर 2 बजे का समय बम में सेट किया गया है। पुलिस को सूचना दी तो जिंदगी भर पछताआगे। इसके अलावा अस्पताल के मालिक से मुलाकात करने की बात कही।

 

 

 

इसे भी पढ़ें-बरेली: स्वास्थ्य विभाग को मिलीं जीपीएस लगी छह नई एंबुलेंस

संबंधित समाचार