धामी की नैया पार लगाने चंपावत में गरजेंगे CM योगी, जनसभा को करेंगे संबोधित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव के मतदान 31 मई को हैं। इसी कड़ी में आज 28 मई को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में टनकपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर 28 मई को सुबह 11:00 बजे स्टेडियम में उतरेगा। …

लखनऊ। उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव के मतदान 31 मई को हैं। इसी कड़ी में आज 28 मई को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में टनकपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर 28 मई को सुबह 11:00 बजे स्टेडियम में उतरेगा। उसके बाद शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सीएम योगी का काफिला गांधी मैदान पहुंचेगा।

गांधी मैदान में योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ के कुल 3 घंटे के चंपावत विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम हैं। बीजेपी को उम्मीद है कि योगी के चुनाव प्रचार से मुख्यमंत्री धामी को चुनाव में मजबूती मिलेगी।

पढ़ें- अखिलेश पर सीएम योगी ने कसा तंज, कहा- सम्मान तब होता है जब लोग कहें कि आपने कुछ किया है

संबंधित समाचार