पीलीभीत: तस्करी को ले जाए जा रहे 60 तोते पकड़े, बाइक छोड़कर तस्कर फरार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मझोला/पीलीभीत, अमृत विचार। बाघों की सुरक्षा में लगे टाइगर ट्रैकरों को रविवार सुबह एक बड़ी सफलता हाथ मिली। गश्त के दौरान टाइगर ट्रैकरों ने बाइक से तस्करी को ले जाए जा रहे 60 तोते पकड़ लिए। हालांकि तस्कर बाइक छोड़कर भाग निकला। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ विभागीय केस दर्ज किया गया है। मामला …

मझोला/पीलीभीत, अमृत विचार। बाघों की सुरक्षा में लगे टाइगर ट्रैकरों को रविवार सुबह एक बड़ी सफलता हाथ मिली। गश्त के दौरान टाइगर ट्रैकरों ने बाइक से तस्करी को ले जाए जा रहे 60 तोते पकड़ लिए। हालांकि तस्कर बाइक छोड़कर भाग निकला। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ विभागीय केस दर्ज किया गया है।

मामला अमरिया क्षेत्र में उत्तराखंड बार्डर के समीप रविवार सुबह का है। टाइगर ट्रैकर चेतन कुमार और राजीव ढाली सुबह सात बजे गश्त पर थे। इस बीच उन्हें अमरिया-सितारगंज मार्ग के समीप एक संदिग्ध बाइक से आता दिखाई दिया। बाइक के पीछे कुछ कपड़े में बांध रखा था। टाइगर ट्रैकरों ने बाइक सवार को रोकने की कोशिश की। इस पर बाइक सवार बाइक छोड़कर मौके से भाग निकला।

बाइक के पीछे कपड़े की पोटली को खोलकर देखा तो उसमें 60 तोते बरामद हुए। टाइगर ट्रैकरों ने तत्काल इसकी जानकारी सामाजिक वानिकी प्रभाग को दी गई। सूचना मिलते ही सामाजिक वानिकी रेंजर देवेंद्र पाल सिंह, वन दरोगा शैलेंद्र कुमार आदि मौके पर पहुंच गए और बाइक समेत तोतों को कब्जे में ले लिया। रेंज में अज्ञात के खिलाफ विभागीय केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। इधर, करीब तीन दिन पूर्व भी एफडी के उड़नदस्ते ने उत्तराखंड बार्डर के समीप 14 तोतों समेत तीन तस्करों को पकड़ा था।

इस मामले की जानकारी रात को ही मिल गई थी। इसीलिए रविवार सुबह आरोपी को पकड़ने के लिए वनकमिर्यों को लगाया गया था। हालांकि टाइगर ट्रैकरों की सतर्कता के चलते बड़ी मिली सफलता मिली है। आरटीओ कार्यालय से बाइक नंबर की आर्थराइज्ड कॉपी मिलने के बाद आरोपी को पकड़ा जाएगा— देवेंद्र पाल सिंह, रेंजर, सामाजिक वानिकी प्रभाग।

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: मामूली विवाद में बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पीटा, मौत

संबंधित समाचार