बरेली: बकरी चराने के विवाद में भतीजे ने चाची को जान से मारा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, भुता। बकरी चराने को लेकर देवरानी और जेठानी में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों मारपीट पर ऊतारू हो गई। इससे नाराज भतीजे ने चाची पर कुदाल से हमला कर दिया। इससे चाची गंभीर रूप से घायल हो गई उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चाची की हत्या के बाद आरोपी …

अमृत विचार, भुता। बकरी चराने को लेकर देवरानी और जेठानी में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों मारपीट पर ऊतारू हो गई। इससे नाराज भतीजे ने चाची पर कुदाल से हमला कर दिया। इससे चाची गंभीर रूप से घायल हो गई उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चाची की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

भुता क्षेत्र के ग्राम सिंघाई कला में नवीदास खान अपने छोटे लड़के जाहिद की बकरियों को चराने गए थे, तथा बड़े बेटे साजिद की बकरियां नहीं ले गए थे, इससे नाराज होकर जाहिद की पत्नी जुबैदा ,व साजिद की पत्नी नसरीन के बीच झगड़ा हो गया । इसी दौरान साजिद का बड़ा बेटा मुजाहिद और साहिब आ गए।

गाली गलौज होता देख मुजाहिद ने अपनी चाची जुबेदा से गाली गलौज करते हुए उस पर कुदाल से प्रहार कर दिया। इससे उसके सिर में गंभीर चोटे आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद मुजाहिद और साहिब ने जाहिद के बड़े बेटे बारिश को भी डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। शोर शराबा सुनकर गांव के लोग वहा जुट गए। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।

राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात-
पीड़ित पक्ष की शिकायत मिलने के बाद आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश करने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: कलेक्ट्रेट में सैकड़ों आशा संगिनियों का जोरदार प्रदर्शन, बकाया भुगतान की मांग, प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज