बहराइच: जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पुलिस ने 32 दिन बाद कब्र से बाहर निकलवाया विवाहिता का शव

बहराइच: जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पुलिस ने 32 दिन बाद कब्र से बाहर निकलवाया विवाहिता का शव

बहराइच। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के शिवरहा पठाननपुरवा गांव निवासी विवाहिता की नौ मई को ससुराल के लोगों ने दहेज के लिए हत्या कर दी थी। बिना मायके को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। काफी मिन्नत के बाद भी पुलिस ने सुनवाई नहीं की। इस खबर को अमृत विचार ने आठ …

बहराइच। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के शिवरहा पठाननपुरवा गांव निवासी विवाहिता की नौ मई को ससुराल के लोगों ने दहेज के लिए हत्या कर दी थी। बिना मायके को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। काफी मिन्नत के बाद भी पुलिस ने सुनवाई नहीं की।

इस खबर को अमृत विचार ने आठ मई के अंक में खबर प्रकाशन किया था। डीएम ने शुक्रवार को खबर का संज्ञान लेकर आदेश दिया। मजिस्ट्रेट के निर्देश पर शनिवार को महिला का शव कब्र से बाहर निकाल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ज्ञानापुर शेखनपुरवा गांव निवासी मोसना का विवाह इसी थाना क्षेत्र के शिवरहा पठाननपुरवा गांव निवासी जर्रार खां के साथ हुआ था। जर्रार खां दिल्ली में काम करता है। नौ मई को मोसना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

ससुराल के लोगों ने बिना सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पड़ोसियों की सूचना पर मायके के लोग पहुंचे। मृतका की मां गुड़िया और पिता मेराज खां ने थानाध्यक्ष के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी को हत्या किए जाने की तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।

इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार ने आठ मई के अंक में किया। खबर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने शव पोस्टमार्टम को भेजने का निर्देश शुक्रवार को दिया।

जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर शनिवार सुबह तहसीलदार पयागपुर और पुलिस की मौजूदगी में शव को कब्र से खोदवाकर बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पढ़ें- पीलीभीत: पहाड़गंज के कब्रिस्तान में एक साथ दफनाए गए पांच शव

ताजा समाचार

धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा: ED को मिली छांगुर और नसरीन के 32 खातों की डिटेल, 18 खातों में तीन माह में 68 करोड़ का लेनदेन
UP में आफत की बारिश! आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत, कई स्थानों पर जनजीवन ठप
Lucknow Airport: यमन से लौटा व्यापारी लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
कानपुर: सावन को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में तैनात रहेगी स्वास्थ्य टीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मंदिरों में लगाई डॉक्टरों की ड्यूटी
गाजियाबाद: जूस में पेशाब मिलाकर कांवड़ियों को बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार
कानपुर: खेतनुमा सड़कें, गोदाम तक जलभराव, ट्रांसपोर्ट नगर को कोई तो बचाओ...