नूपुर शर्मा के विवादित बयान के मामले में कंगना ने कहा- अगर कुछ बोल दिया तो वह अपराधी…
मुंबई। इन दिनों बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद काभी चर्चो में बनी हुई है। नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर हर तरफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। बतादें कि नूपुर शर्मा ने मुहम्मद पैगेंबर पर विवादित टिप्पणी की थी जिसको लेकर कई लोग नूपुर शर्मा के खिलाफ …
मुंबई। इन दिनों बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद काभी चर्चो में बनी हुई है। नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर हर तरफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
बतादें कि नूपुर शर्मा ने मुहम्मद पैगेंबर पर विवादित टिप्पणी की थी जिसको लेकर कई लोग नूपुर शर्मा के खिलाफ सड़कों पर उतर आएं हैं। नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बीच हिंदी सिनेमा जगत का एक बड़ा तबका नूपुर के समर्थम में मौजूद हैं। बतादें कि बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत ने नूपुर शर्मा के सपोर्ट में बड़ा बयान देते हुए अपनी बात रखी है।
आपको बदादें कि मुहम्मद पैगेंबर के बारे में विवादित टिप्पणी करने पर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पहले ही पार्टी से निलंबित कर चुकी है। मगर फिर भी नूपुर शर्मा के बयान को देशभर में जमकर बवाल मच रहा है। विवादित मामले को लेकर कंगना रनौत ने बड़ा बयान दिया है।

कंगना रनौत ने अपने ऑफशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी के जरिए कहा, ‘मेरे कई मुस्लिम दोस्त शराब का सेवन, करते हैं। धुम्रपान करते हैं। बुर्खा नहीं पहनते और ऐसे काम को करते हैं, जो उनके धर्म में करना गुनाह माना जाता है। उसके बाद भी उनसे किसी को कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन नूपुर शर्मा ने अगर कुछ बोल दिया तो वह अपराधी हो गईं’।
बीजेपी ने नूपुर शर्मा का पार्टी से संस्पेड किया था, तब कंगना ने रनौत ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि ‘जब हमारे हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया जाता है, तो हम कोर्ट जाते हैं’। वैसे भी कंगना रनौत अपने इन बेबाक बयानों को लेकर अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं।
पढ़ें-नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर मायावती ने बीजेपी को दी नसीहत, ट्वीट कर कही यह बात
