बरेली: 15 दिवसीय शूटिंग प्रशिक्षण शिविर समाप्त
अमृत विचार , बरेली। 25 मई से 10 जून तक राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी में ग्रीष्म कालीन 15 दिवसीय शूटिंग शिविर का रविवार काे समापन हो गया। इस दौरान शिविर में शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 10 मीटर एयर राइफल में उपासना ने प्रथम, अभिषेक सिंह ने द्वितीय, अनुज ने तृतीय स्थान प्राप्त …
अमृत विचार , बरेली। 25 मई से 10 जून तक राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी में ग्रीष्म कालीन 15 दिवसीय शूटिंग शिविर का रविवार काे समापन हो गया। इस दौरान शिविर में शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 10 मीटर एयर राइफल में उपासना ने प्रथम, अभिषेक सिंह ने द्वितीय, अनुज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे सीनियर डीपीओ सनत जैन ने सर्टिफिकेट वितरित कर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एकेडमी के अध्यक्ष नेशनल शूटर देवव्रत ने बताया कि ऐसे शूटिंग कैंप के माध्यम से बच्चों को शूटिंग को सीखने की इच्छा और मनोबल दोनों को बढ़ावा मिलेगा। नेशनल शूटर नेहा ने बताया कि प्रतिभागियों के साथ -साथ माता पिता का भी सहयोग बहुत ही आवश्यक होता है।
