काशीपुर: दहेज में कार और 5 लाख नहीं लाने पर विवाहिता को घर से निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। चांदपुर सैनिक कॉलोनी निवासी रूपिंदर कौर पुत्री अवतार सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसकी शादी 6 दिसंबर 2013 को जसवीर सिंह पुत्र रविन्दर सिंह निवासी दशमेश नगर सुल्तान विंड रोड थाना डिवीजन जिला अमृतसर (पंजाब) के साथ हुई थी। विवाह के करीब 5 माह बाद पति जसवीर सिंह, …

काशीपुर, अमृत विचार। चांदपुर सैनिक कॉलोनी निवासी रूपिंदर कौर पुत्री अवतार सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसकी शादी 6 दिसंबर 2013 को जसवीर सिंह पुत्र रविन्दर सिंह निवासी दशमेश नगर सुल्तान विंड रोड थाना डिवीजन जिला अमृतसर (पंजाब) के साथ हुई थी।

विवाह के करीब 5 माह बाद पति जसवीर सिंह, सास जसविंदर कौर, ससुर रविन्दर सिंह, ननद नवदीप कौर कम दहेज का ताना देते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे। वह एक स्विफ्ट डिजायर कार व 5 लाख रुपये नकद लाने का दबाव बनाने लगे। मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल वाले उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करते थे।

उसने 17 दिसंबर 2017 को एक पुत्री मनकीरत कौर का बड़े ऑपरेशन से जन्म दिया। पुत्री के पैदा होने पर उसके ससुराल वाले खुश नहीं थे। वह लड़का होने की चाहत रखते थे। लड़की के पैदा होने पर उसके ससुराल वालों का जुल्म और बढ़ गया।12 फरवरी 2020 को पीड़िता व उसकी पुत्री को मायके छोड़ दिया गया। इसके बाद हुई पंचायत में समझौता हो गया।

लेकिन कुछ समय बाद उसे फिर से प्रताड़ित करने लगे। 19 सितंबर 2021 को पति, सास, ससुर ने उसे व उसकी पुत्री को उसके मामा अवतार सिंह के घर छोड़कर चले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति जसवीर सिंह, सास जसविंदर कौर, ननद नवदीप कौर, ससुर रविन्दर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित समाचार