बिजनौर : ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत, बंद फाटक के नीचे से बाइक निकालते समय हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

स्योहारा (बिजनौर), अमृत विचार। थाना क्षेत्र में प्रदर्शनी देखकर लौट रहे दो युवकों की रेलवे फाटक पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दोनों लोग बूम के नीचे से बाइक निकालने के दौरान रन थ्रू गाड़ी की चपेट में आए। हादसे में जहां दोनों युवकों के चिथड़े उड़ गए। वहीं बाइक भी ट्रेन में फंसकर …

स्योहारा (बिजनौर), अमृत विचार। थाना क्षेत्र में प्रदर्शनी देखकर लौट रहे दो युवकों की रेलवे फाटक पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दोनों लोग बूम के नीचे से बाइक निकालने के दौरान रन थ्रू गाड़ी की चपेट में आए। हादसे में जहां दोनों युवकों के चिथड़े उड़ गए। वहीं बाइक भी ट्रेन में फंसकर काफी दूर तक चली गई।

गुरुवार की मध्य रात्रि थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी निवासी प्रमोद 50 वर्ष अपने परिवार के साथ प्रदर्शनी देख कर लौट रहा था। इसी दौरान थाना स्योहारा के सामने उसको थाना नहटौर निवासी अर्जुन भी मिल गया। वह स्थानीय थाने में कर्मचारी था। इस दौरान नूरपुर मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक बंद होने के कारण प्रमोद ने बाइक से अपने बच्चों को उतारा और साथी अर्जुन की मदद से अपनी बाइक रेलवे बूम के नीचे से निकालने लगा।

इसी दौरान मुरादाबाद की ओर से तेज रफ्तार में आ रही रन थ्रू गाड़ी की चपेट में आने से प्रमोद और अर्जुन के मौके पर ही परखच्चे उड़ गए, जबकि उनकी बाइक भी ट्रेन के नीचे फंस गई। ट्रेन काफी दूर तक बाइक को घसीटकर ले गई। ट्रेन को रोककर बमुश्किल बाइक निकाली गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशीष तोमर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी पर दोनों मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। इस मामले में थानाध्यक्ष आशीष तोमर ने बताया कि दोनों शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें : बिजनौर : अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत, तीन घायल

 

संबंधित समाचार