सयाना इश्क : चले थे खुदकुशी करने, प्रेमिका को नदी में कूदता देख प्रेमी हुआ फरार, तैर कर आयी बाहर
दिग्विजय मिश्रा लखनऊ। इश्क में फना होने की बातें अक्सर प्रेमी-प्रेमिका करते हैं। प्रयागराज की चंदा (बदला हुआ नाम) और झांसी के चंदू भी प्यार में एक साथ जीने-मरने की कसमें खाया करते थे। एक दिन दोनों में किसी बात को लेकर तकरार हुई तो दोनों अपनी इस कसम को अंजाम देने पहुंच गए नदी …
दिग्विजय मिश्रा
लखनऊ। इश्क में फना होने की बातें अक्सर प्रेमी-प्रेमिका करते हैं। प्रयागराज की चंदा (बदला हुआ नाम) और झांसी के चंदू भी प्यार में एक साथ जीने-मरने की कसमें खाया करते थे। एक दिन दोनों में किसी बात को लेकर तकरार हुई तो दोनों अपनी इस कसम को अंजाम देने पहुंच गए नदी के पुल पर, लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
दरअसल, चंदा ने तो छलांग लगा दी, लेकिन प्रेमी चंदू नदी में कूदने के बजाय वहां से फरार हो गया। फिल्मी लगने वाली इस कहानी में अभी कई ट्विस्ट आने बाकी थे। उधर, चंदा तैरकर नदी के किनारे पहुंच गई। यह अलग बात है कि जब चंदा तैरना जानती थी तो नदी में कूदकर खुद को मार कैसे पाती! खैर, चंदा स्थानीय थाने कीडगंज पहुंची और प्रेमी के खिलाफ वादाखिलाफी कर मारने की एफआईआर दर्ज करवाई।
दरअसल, पहले से शादीशुदा चंदा (32 वर्ष) को झांसी निवासी चंदू (30) से प्यार हो गया था। कुछ अरसा पहले वह अपने बच्चों के साथ मुंबई घूमने गई थी। जब वह वापस लौटी तो उसे पता चला कि चंदू ने शादी कर ली है। इससे गुस्साई चंदा ने अपने प्रेमी से कहा कि वह अपनी पत्नी को तलाक दे दे। इसको लेकर दोनों में कहा-सुनी भी हुई। अंतत: दोनों ने एक साथ नैनी के ब्रिज से नदी में कूदकर जान देने का फैसला किया, जहां प्रेमिका चंदा ने तो छलांग लगा दी, लेकिन प्रेमी चंदू भाग खड़ा हुआ।
इस कहानी में दूसरा ट्विस्ट तब आया, जब चंदू के परिजन थाने पहुंचे। उनका कहना है कि चंदा को पहले से पता था कि चंदू को तैरना नहीं आता, जबकि वह तैराकी जानती है। चंदू के परिजनों ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि चंदा भरोसे का गला घोंटते हुए अपने प्रेमी को ही मारना चाहती थी।
अब पुलिस पशोपेश में है कि वह किस पर यकीन करे। बहरहाल, कीडगंज पुलिस ने चंदा के बयान पर चंदू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वह यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चंदू के बयान में कितना दम है। कीडगंज थाना प्रभारी राममूर्ति यादव ने बताया कि प्रेमिका की शिकायत पर आरोपी चंदू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बहराइच: नाबालिग को एकतरफा प्यार करना पड़ा भारी, पिता ने की पिटाई तो फांसी लगाकर दे दी जान
