बरेली: हमें पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के मार्गदर्शन में चलना चाहिए- मंत्री डॉ. अरुण कुमार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार , बरेली। भाजपा कार्यालय पर महानगर की ओर से जनसंघ के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन मनाया गया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष डॉ. के एम अरोड़ा ने माल्यार्पण किया। डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि हमें …

अमृत विचार , बरेली। भाजपा कार्यालय पर महानगर की ओर से जनसंघ के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन मनाया गया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष डॉ. के एम अरोड़ा ने माल्यार्पण किया।

डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि हमें पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के मार्गदर्शन में चलना चाहिए। संजीव अग्रवाल ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक नई पार्टी बनाई, जो विरोधी पक्ष के रूप में सबसे बड़ा दल था। अक्टूबर 1951 में जनसंघ का उदय हुआ था। महानगर महामंत्री डॉ. तृप्ति गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष अरुण कश्यप, देवेंद्र जोशी, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, विष्णु शर्मा, विष्णु अग्रवाल, अमरीश कठेरिया, योगेंद्र शर्मा, अमन सक्सैना, कन्हैया राजपूत, हरवंश सेठी समस्त महानगर पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: विकास के पथ पर सुरक्षित फर्राटा भरने की राह ताक रहे किला और हार्टमैन पुल

संबंधित समाचार