बरेली: नौ नए समेत 12 नायब तहसीलदारों को मिली नई तैनाती
बरेली, अमृत विचार। शासन के आदेश के बाद जिले में नौ नए नायब तहसीलदार समेत 12 नायब तहसीलदारों को नई तैनाती मिली है। बता दें नवागत नायब तहसीलदारों में राज कुमार सिन्हा को मीरगंज, दीपक कुमार आंवला, शोभित कुमार आंवला, ममता यादव मीरगंज, रजनीश सक्सेना बहेड़ी, मंजरी सिंह बहेड़ी नम्रता नवाबगंज, ब्रजेश वर्मा नवाबगंज, संतोष कुमार अवस्थी …
बरेली, अमृत विचार। शासन के आदेश के बाद जिले में नौ नए नायब तहसीलदार समेत 12 नायब तहसीलदारों को नई तैनाती मिली है। बता दें नवागत नायब तहसीलदारों में राज कुमार सिन्हा को मीरगंज, दीपक कुमार आंवला, शोभित कुमार आंवला, ममता यादव मीरगंज, रजनीश सक्सेना बहेड़ी, मंजरी सिंह बहेड़ी नम्रता नवाबगंज, ब्रजेश वर्मा नवाबगंज, संतोष कुमार अवस्थी को ग्रामीण सीलिंग कलेक्ट्रेट/ भूलेख कार्यालय से संबद्व किया गया है। जबकि तहसील सदर से नायब तहसीलदार अरविंद कुमार को आंवला, निरकांर सिंह को नवाबगंज से बरेली तहसील और मीरगंज तहसील से दीप्ति पाल को नवाबगंज भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: त्योहारों को लेकर प्रशासन अलर्ट, बकरीद एवं कावड़ यात्रा को लेकर धर्म गुरुओं के साथ की बैठक
