मुरादाबाद : युवक की हत्या कर प्लाट में फेंका अधजला शव, नहीं हुई शिनाख्त
मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह ईवीएम वेयर हाउस के सामने नगर निगम के प्लाट में 25 वर्षीय एक युवक का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने की कोशिश में कातिलों ने वारदात को अंजाम दिया है। …
मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह ईवीएम वेयर हाउस के सामने नगर निगम के प्लाट में 25 वर्षीय एक युवक का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने की कोशिश में कातिलों ने वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया की मदद से मृतक की पहचान कराने की कोशिश हो रही है। शव मिलने की सूचना सफाई कर्मियों ने पुलिस को दी। सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी घटना की तह तक जाने में जुटे हैं। यहां जिला निर्वाचन के ईवीएम रखी जाती है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: ई-रिक्शा पर गिरा एचटी लाइन का तार, मजदूर की मौत
