लखनऊ : चारबाग के मुसाफिर खाना में छिपा था बिहार का मोस्टवांटेड अपराधी…जानें कौन है यह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ । यूपी एटीएस टीम ने बिहार के मोस्ट वांटेड नूरूद्दीन को चारबाग रेलवे स्टेशन स्थित एक मुसाफिर खाने से गिरफ्तार किया है। वह बिहार समेत कई राज्यों में हिंसा फैलाने के जिम्मेदार पॉपुलर फ्रंट ऑफ यानि पीएफआई का सदस्य है। बता दें कि पुलिस से बचने के लिए उसने मुसाफिर खाने में पनाह ली …

लखनऊ । यूपी एटीएस टीम ने बिहार के मोस्ट वांटेड नूरूद्दीन को चारबाग रेलवे स्टेशन स्थित एक मुसाफिर खाने से गिरफ्तार किया है। वह बिहार समेत कई राज्यों में हिंसा फैलाने के जिम्मेदार पॉपुलर फ्रंट ऑफ यानि पीएफआई का सदस्य है। बता दें कि पुलिस से बचने के लिए उसने मुसाफिर खाने में पनाह ली थी।

इस सम्बन्ध में एडीजी, एटीएस नवीन अरोड़ा ने जानकारी दी कि नूरूद्दीन चारबाग रेलवे स्टेशन स्थित मुसाफिर खाने में छिपकर रह रहा था। वह बिहार के दरभंगा जिले का निवासी है। साल 2020 में नूरूद्दीन ने पीएफआई की राजनीतिक शाखा एसडीपीआई के बैनर तले विधानासभा चुनाव लड़ था।

नूरूद्दीन की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस ने यूपी एटीएस से सहयोग मांगा था। उन्होंने बताया कि नूरूद्दीन पेशेवर वकील है। साल 2017 में उसने वकालत की डिग्री हासिल की थी। पीएफआई उसके अपराधिक मुकदमों की पैरवी करता था। पड़ताल के दौरान आरोपी ने कबूला कि साल 2015 में वह पीएफआई दरभंगा के जिलाध्यक्ष सनाउल्लाह के संपर्क में आया था। उसके बाद से वह इस संगठन में एक सदस्य के रुप में काम करने लगा था।

यह भी पढ़ें- गुजरात एटीएस की बड़ी कामयाबी, प्रमुख नशीली दवाओं का किया भंडाफोड़, मुंद्रा बंदरगाह के पास 350 करोड़ से अधिक की हेरोइन जब्त 

संबंधित समाचार