हल्द्वानी: दुकान का ताला तोड़ कर हजारों की नगदी उड़ाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़ कर हजारों की नगदी व मोबाइल पार कर दिया। पी‌ड़ित की तहरीर पर पुलिस में केस दर्ज कर कर लिया है। बिठौरिया नंबर-1 स्थित कोहली कालोनी में यूनियन बैंक के पास भगवती जनरल स्टोर है। दुकान मालिक उमेश चंद्र पांडे के अनुसार 18 जुलाई की …

हल्द्वानी, अमृत विचार। चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़ कर हजारों की नगदी व मोबाइल पार कर दिया। पी‌ड़ित की तहरीर पर पुलिस में केस दर्ज कर कर लिया है।

बिठौरिया नंबर-1 स्थित कोहली कालोनी में यूनियन बैंक के पास भगवती जनरल स्टोर है। दुकान मालिक उमेश चंद्र पांडे के अनुसार 18 जुलाई की शाम वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगली सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो शटर के ताले टूटे देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

शटर खोलकर देखा तो अंदर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। जबकि दुकान के गल्ले में रखी 38 हजार रुपए की नगदी और मोबाइल फोन गायब था। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मुखानी थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।

संबंधित समाचार