बहराइच: दो किलो चरस के साथ पकड़ा गया मादक पदार्थों का तस्कर, मुकदमा दर्ज
बहराइच। खैरीघाट थाने की पुलिस ने शनिवार को जांच के दौरान मादक पदार्थों के तस्कर को पकड़ा है। उसके पास से 46 हजार रुपए नकदी नेपाली और दो किलो चरस बरामद हुआ। बरामद नेपाली रुपया और चरस को सीज कर पुलिस ने तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक …
बहराइच। खैरीघाट थाने की पुलिस ने शनिवार को जांच के दौरान मादक पदार्थों के तस्कर को पकड़ा है। उसके पास से 46 हजार रुपए नकदी नेपाली और दो किलो चरस बरामद हुआ। बरामद नेपाली रुपया और चरस को सीज कर पुलिस ने तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक बरामद चरस की कीमत एक करोड़ रुपए है।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में शनिवार को खैरीघाट पुलिस ने जांच अभियान चलाया। खैरीघाट थानाध्यक्ष निखिल श्रीवास्तव के साथ उप निरीक्षक संजय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल दयानंद सिंह, बलराम त्रिपाठी, आलोक शुक्ला और रूपेंद्र शर्मा की टीम शुक्रवार रात 10 बजे जांच अभियान चला रही थी। जांच के दौरान अलीनगर बाजार में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में आता दिखा।
जिसे रोक कर पुलिस ने तलाशी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके पास से दो किलो चरस बरामद हुई। एसओ ने बताया कि व्यक्ति के पास से 500 और एक हजार नोट के कुल 46 हजार रूपया मिला। पूछताछ में उसकी पहचान मेराज पुत्र रियाज उर्फ खुरचाली निवासी अली नगर के रूप में हुई है।
पुलिस ने बरामद रुपए और चरस को सीज कर दिया है। जबकि तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी मादक पदार्थ तस्कर है। उसके विरुद्ध जिले के विभिन्न थाने में 12 मुकदमे दर्ज हैं। एसओ ने बताया कि बरामद चरस की कीमत लगभग एक करोड़ रूपए है।
