अयोध्या: यात्रियों का इंतजार हुआ खत्म, नौ अगस्त से फिर चलेगी गोंडा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। कोरोना काल से बंद चल रही गोंडा वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 9 अगस्त से फिर चलने जा रही है। ट्रेन के संचालन से अयोध्या से गोंडा व वाराणसी जाने वाले यात्रियों को काफी सहुलियतें मिलने लगेंगी। ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि इस ट्रेन का अयोध्या जंक्शन पर 25 मिनट का ठहराव …

अयोध्या। कोरोना काल से बंद चल रही गोंडा वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 9 अगस्त से फिर चलने जा रही है। ट्रेन के संचालन से अयोध्या से गोंडा व वाराणसी जाने वाले यात्रियों को काफी सहुलियतें मिलने लगेंगी। ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि इस ट्रेन का अयोध्या जंक्शन पर 25 मिनट का ठहराव होगा।

हालांकि कई दिन से खबरें आ रही थी कि ट्रेन संख्या 14213 वाराणसी-गोंडा व 14214 गोंडा से वाराणसी आगामी 1 अगस्त से संचालित हो जाएगी, लेकिन इन भ्रामक खबरों पर विराम लगाते हुए अयोध्या स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि अकबरपुर रोड पर दोहरीकरण का काम चल रहा है।

एनआर से पत्र जारी हुआ है। ट्रेन के संचालन के लिए रीस्टोरेशन आया है। 9 अगस्त से ट्रेन फिर से संचालित होगी। हालांकि अभी समय को लेकर कोई निर्देश नहीं आया है। बताया जा रहा है कि पुराने समय पर ही ट्रेन चलेगी।

यह ट्रेन प्रतिदिन गोंडा, मनकापुर, अयोध्या जंक्शन, गोसाईगंज, अकबरपुर होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। इस ट्रेन के संचालन के लिए अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने रेल मंत्री से मिलकर मांग की थी।

पढ़ें-13 अप्रैल तक निरस्त हुई आगरा-लखनऊ इंटरसिटी, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस का बदला रूट

संबंधित समाचार