Deepesh Bhan Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए ‘दीपेश भान’, पत्नी का रो रोकर बुरा हाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। ‘भाबी जी घर पर हैं’ के मलखान सिंह उर्फ दीपेश भान पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। अचानक मौत की खबर ने हर किसी को सुन्न कर दिया। सबको हंसाने वाले दीपेश भान सबको रुलाकर चले गए। शनिवार शाम 7 बजे मुंबई के मीरा रोड स्थित नवशा रुपा बाबर मुक्ति धाम में उनका अंतिम …

मुंबई। ‘भाबी जी घर पर हैं’ के मलखान सिंह उर्फ दीपेश भान पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। अचानक मौत की खबर ने हर किसी को सुन्न कर दिया। सबको हंसाने वाले दीपेश भान सबको रुलाकर चले गए। शनिवार शाम 7 बजे मुंबई के मीरा रोड स्थित नवशा रुपा बाबर मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार हुआ। एक्टर के अंतिम संस्कार से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं।

एक्टर को नम आंखों से सभी ने अंतिम विदाई थी। दीपेश भान के अंतिम दर्शन करने उनका परिवार और टीवी एक्टर आमिर अली और विभूति तिवारी उर्फ आसिफ शेख समेत कई इंडस्ट्री के सितारे शामिल हुए। बता दें शनिवार को वह शूटिंग पर जाने से पहले क्रिकेट खेलने पहुंचे थे और यहां वह गिर पड़े थे। इसके बाद कहा गया कि उनकी नाक से खून बहने लगा और फिर जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

अंतिम दर्शन के लिए दीपेश भान के सभी को-स्टार्स मौजूद रहे। सभी ने नम आंखों से एक्टर को विदाई दी। किसी को यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि दीपेश भान हमारे बीच नहीं रहे. रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि दीपेश का निधन ब्रेन हेमरेज के कारण हुआ है। उनकी आंखों से भी खून निकल रहा था। वह क्रिकेट खेल रहे थे। जब तक उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, वह दम तोड़ चुके थे।

यह भी पढ़ें:-‘भाभी जी घर पर हैं’ के मलखान का देहांत, इंडस्ट्री में शोक की लहर

संबंधित समाचार