बरेली: पुल निरस्त कराने को एक मंच पर आए सभी व्यापार मंडल, कही ये बड़ी बात…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। व्यापार मंडलों के नेताओं ने कहा ने कहा कि पुल निरस्तीकरण के लिए सभी व्यापार मंडल आंदोलन को तैयार हैं। हम अपने व्यापारियों को बर्बाद नहीं होने देंगे। पुल निरस्त कराने को धरना भी देंगे। बाजार बंद कराएंगे। पुल नहीं बनने देंगे चाहे जितना बड़ा आंदोलन करना पड़े। यह बात उद्योग व्यापार मंडल के …

बरेली, अमृत विचार। व्यापार मंडलों के नेताओं ने कहा ने कहा कि पुल निरस्तीकरण के लिए सभी व्यापार मंडल आंदोलन को तैयार हैं। हम अपने व्यापारियों को बर्बाद नहीं होने देंगे। पुल निरस्त कराने को धरना भी देंगे। बाजार बंद कराएंगे। पुल नहीं बनने देंगे चाहे जितना बड़ा आंदोलन करना पड़े। यह बात उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेन्द्र गुप्ता ने कही। वह शनिवार को अंबेडकर पार्क में हुई सभी व्यापार मंडलों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

व्यापारी नेता नवीन अग्रवाल ने कहा कि बाजार के बीचोबीच कहीं भी पुल नहीं बनते हैं। बाजार के बीच पुल बनाकर व्यापारी और उसके कारोबार को बर्बाद करके कौन सी स्मार्ट सिटी बनाने की योजना है। इस योजना को फलीभूत नहीं होने दिया जाएगा। व्यापारियों ने कहा जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर पुल बनवाना चाहते हैं। कहा कि शहामतगंज पुल की लंबाई 1.2 किमी है और उसकी लागत लगभग 40 करोड़ रुपये आई है जबकि कुतुबखाना पुल की लंबाई लगभग 1.4 किमी है और इसकी लागत 100 करोड़ से ऊपर आ रही है।

इसी से लग रहा है कि पुल बनने को की जा रही जिद के आगे विकास कम कमीशनबाजी का खेल ज्यादा है। नदीम शम्सी, दीपक अग्रवाल, मंजीत सिंह बिट्टू, विशाल मल्होत्रा मनोज अरोरा, सुरेंद्र रस्तोगी, रामकृष्ण शुक्ला, विकास अग्रवाल, पंकज साहनी, परमजीत सिंह, आलोक अग्रवाल, उमंग बत्रा, राकेश साहनी, सुनील अरोरा, अमरजीत सिंह, अमित सरपाल, अमित खनेजा, रौनक जोली, पंकज बिग, मनीष चंडोक, सुदेश अग्रवाल, दर्शन लाल भाटिया आदि व्यापारी रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: तुलसी जयंती समारोह के तीसरे दिन हुई भजन संध्या

 

संबंधित समाचार