लखनऊ : जूते से मारने के बाद दरोगा ने दी जेल भेजने की धमकी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। इन दिनों राजधानी पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से काफी परेशान दिखाई दे रही है। कई बार नशे में धुत्त लड़कियों द्वारा मारपीट तो कहीं पुलिसकर्मियों की बर्बरता सोशल मीडिया के माध्यम से आला अधिकारी तक पहुंच रही है। शनिवार की रात चिनहट कोतवाली का एक वीडियो सोशल मीडिया …

लखनऊ, अमृत विचार। इन दिनों राजधानी पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से काफी परेशान दिखाई दे रही है। कई बार नशे में धुत्त लड़कियों द्वारा मारपीट तो कहीं पुलिसकर्मियों की बर्बरता सोशल मीडिया के माध्यम से आला अधिकारी तक पहुंच रही है। शनिवार की रात चिनहट कोतवाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस वीडियो में एक दरोगा पीड़ित को गंदी-गंदी गालियां देने के साथ जेल भेजने की धमकी देने लगा। जब यह वीडियो सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप पर ट्रेंड होने लगा तो यूजर प्रतिक्रिया देने लगे।

आपको बताते चलें चिनहट कोतवाली से जेल गए एक युवक ने तलाशी के दौरान अपना सामान थाने में जमा करवाया था। शनिवार को युवक अपना सामान लेने पहुंचा। तो इस दौरान कोतवाली में तैनात दरोगा धर्मेंद्र कुमार युवक से गाली गलौज करने के साथ धमकी देने लगा और झूठे मुकदमे में जेल भेजने की बात करने लगा। युवक का आरोप है के दरोगा ने उसकी पिटाई भी की थी। इसी बीच वह अपने मोबाइल के दरोगा की बर्बरता का वीडियो बनाने लगा इस पर गुस्से में आ गया और उसे बेइज्जत करने लगा।

आपको बताते चलें वायरल वीडियो में दरोगा युवक के साथ गाली गलौज करते और उसे जेल भेजने की धमकी देते कैद हो गया है। हालांकि अमृत विचार इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है। इस संबंध में चिनहट पुलिस एक कार्यशैली पर भी यूजर्स की नाराजगी साफ दिखाई पड़ रही है।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : ‘हर घर तिरंगा ‘ को सफल बनाने में जुटी योगी सरकार, 40 करोड़ रुपये खर्च कर खरीदे जाएंगे तिरंगे झंडे

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज