बरेली: अब सुभाष नगर में मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं, सिठौरा पीएचसी शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो सकें इसके लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग कवायद कर रहा है। हाल ही में जिले भर में 200 से अधिक अर्बन हेल्थ सेंटर शुरू किए गए हैं। वहीं सोमवार को सुभाष नगर क्षेत्र के सिठौरा में नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी शुरू कर दिया गया है। कैंट विधायक …

बरेली, अमृत विचार। जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो सकें इसके लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग कवायद कर रहा है। हाल ही में जिले भर में 200 से अधिक अर्बन हेल्थ सेंटर शुरू किए गए हैं। वहीं सोमवार को सुभाष नगर क्षेत्र के सिठौरा में नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी शुरू कर दिया गया है। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने पीएचसी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पीएचसी में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह से ली। इस मौके पर झोलाछाप नियंत्रण सेल प्रभारी डॉ. सौरभ सिंह भी मौजूद रहे।

सीएमओ के अनुसार पीएचसी सिठौरा की सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। पीएचसी शुरू होने से आसपास के इलाके के लोगों को अब जिला अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आरंभ के बाद से ही मरीजों को सुविधाएं मिल सके इसके लिए यहां पूर्व से ही स्टाफ की तैनाती कर दी गई थी। यहां जिला अस्पताल की तरह ओपीडी और इमरजेंसी सुविधाओं का लाभ मरीजों को मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: परिषदीय स्कूलों में अब सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक होगी पढ़ाई

 

 

संबंधित समाचार