लखनऊ: 1090 चौराहा बन रहा विवादों का अड्डा, पुलिस चौबीसों घंटे रहती है तैनात, फिर भी अपराधी बेखौफ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। शहर की सौंदर्यता को चार चांद लगाने वाला 1090 चौराहा दिनों-दिन विवादों का अड्डा बनता जा रहा है। नाइट हैंगआउट के लिए मशहूर यह चौराहा शोहदों और अपराधियों का भी पसंदीदा क्षेत्र बन गया है। आए दिन चौराहे पर व आसपास विवाद और आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में हुए चार बड़े …

लखनऊ। शहर की सौंदर्यता को चार चांद लगाने वाला 1090 चौराहा दिनों-दिन विवादों का अड्डा बनता जा रहा है। नाइट हैंगआउट के लिए मशहूर यह चौराहा शोहदों और अपराधियों का भी पसंदीदा क्षेत्र बन गया है। आए दिन चौराहे पर व आसपास विवाद और आपराधिक घटनाएं हो रही हैं।

हाल ही में हुए चार बड़े मामले

चौराहे पर स्थित पार्क के समक्ष हाल ही में चार बड़े मामले हुए हैं। दो माह पूर्व पार्क के ठीक सामने दो बिना नंबर की कारों की छत पर चढ़कर 11 शोहदों की टोली को डांस करते पकड़ा गया था। इसके बाद रायबरेली से घूमने आए परिवार के साथ शोहदों की टोली ने छेड़खानी व मारपीट की थी। महज 10 दिन पूर्व पार्क में युवती से खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर ट्रैफिक विभाग के सिपाही करण यादव ने छेड़खानी व मारपीट की थी। वहीं गत 28 जुलाई को ही पार्क के अंदर फव्वारे के समीप लगी तीन फीट की हाथी की मूर्ति चोरी का मामला सामने आया है।

महिला पॉवर लाइन और पिंक बूथ का कोई खौफ नहीं

चौराहे पर महिला पॉवर लाइन 1090 के मुख्यालय है। वहीं, पिंक बूथ भी बनाया गया है। पुलिस की टीम चौबीसों घंटे मौजूद रहती है। लेकिन अपराधी बेखौफ है।

रात दो बजे तक लगा रहता है जमावड़ा

1090 चौराहे से जियामऊ की ओर जाने वाली रोड पर रात दो बजे तक शोहदों का जमावड़ा रहता है। जबकि समीप में पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौजूद रहती है। बीच-बीच में शोहदों को खदेड़ा जाता है, पर महज खानीपूर्ति के लिए। पुलिस के संरक्षण में ही देर रात दो बजे तक ठेले-खोमचे वाले रहते हैं। धारा-144 लागू होने के बावजूद 1090 चौराहे पर कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं।

1090 चौराहे पर कानून-व्यवस्था को लेकर पिंक बूथ स्थापित किया गया है। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर मौजूद रहती है। किसी भी प्रकार की कोई शिकायत मिलने पर पुलिस तत्काल पहुंचकर कार्रवाई करती है…सुखबीर सिंह भदौरिया, कोतवाली प्रभारी, गौतमपल्ली।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पुलिस ने शहर के एक मसाज सेंटर पर मारा छापा, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार