अयोध्या : जोरदार बारिश के बाद चोक हुई नालियां, घरों में घुसा पानी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में शुक्रवार-शनिवार रात हुई जोरदार बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया। नगर की सड़कें तालाब बन गयीं। उफनाती नालियों से होकर पानी घरों में पहुंच गया। दिन भर मुसीबत उठाकर लोगों ने किसी तरह पानी बाहर निकाला। ग्रामीण इलाकों में तो खेत डबाडब भर गए थे, जिससे धान किसानों के …

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में शुक्रवार-शनिवार रात हुई जोरदार बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया। नगर की सड़कें तालाब बन गयीं। उफनाती नालियों से होकर पानी घरों में पहुंच गया। दिन भर मुसीबत उठाकर लोगों ने किसी तरह पानी बाहर निकाला। ग्रामीण इलाकों में तो खेत डबाडब भर गए थे, जिससे धान किसानों के चेहरों पर हरियाली लौट आई। मौसम विभाग की मानें तो 7 घंटे में कुल 16 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। अगले 24 घंटे में हल्की व मध्यम बारिश का अनुमान है।

मूसलाधार बारिश के चलते रामनगरी की सड़कों पर बारिश का पानी भर गया, जिससे श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार शाम से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। शुक्रवार की शाम से रुक-रुक कर शुरू हुई बारिश देर रात 2 बजे जोर पकड़ ली, जो शनिवार सुबह 9 बजे तक होती रही। 11 बजे के बाद धूप खिलते ही एक बार फिर से उमस बढ़ गई।

बारिश के बाद शहर की सड़कों पर जगह-जगह बारिश का पानी जमा हो गया। नगर के बछड़ा सुलतानपुर के बेसिया मोहल्ले में इस वर्ष भी पानी भर गया। सड़क जबकि इसी साल लाखों रुपया खर्च करके नगर निगम ने बनवाई थी। जनरेटर चलाकर लोग पानी निकाल रहे हैं। रिकाबगंज महिला अस्पताल रोड, देवकाली, आर्यकन्या रोड, बिड़ला धर्मशाला के सामने व बस अड्डे में जलभराव हो गया था। आचार्य नरेंद्र देव कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के वैज्ञानिक प्रो अमरनाथ मिश्र ने बताया कि 30 जुलाई से 3 अगस्त तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके चलते औसत तापमान सामान्य रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें –उन्नाव: पुलिस प्रशासन ने पुष्प वर्षा से किया कांवड़ियों का स्वागत

संबंधित समाचार